शुभेंदु अधिकारी के सहयोगी का दावा, ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में जीत के लिए मांगी थी मदद, ऑडियो क्लिप वायरल

By विनीत कुमार | Published: March 27, 2021 04:18 PM2021-03-27T16:18:11+5:302021-03-27T22:25:15+5:30

West Bengal Election: बीजेपी नेता प्रलय पाल ने दावा किया है कि ममता बनर्जी ने फोन कर नंदीग्राम में जीत के लिए उनसे मदद मांगी थी। इसे लेकर कथित फोन कॉल की रिकॉर्डिंग का एक ऑडियो क्लिप भी वायरल है।

Suvendu Adhikari aide Pralay Pal claism Mamata Banerjee called for help in Nandigram | शुभेंदु अधिकारी के सहयोगी का दावा, ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में जीत के लिए मांगी थी मदद, ऑडियो क्लिप वायरल

ममता बनर्जी ने फोन कर नंदीग्राम में जीत के लिए मदद मांगी? प्रलय पाल का दावा (फाइल फोटो)

Highlightsप्रलय पाल का दावा- ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में जीत के लिए फोन कर मांगी थी मददशुभेंदु अधिकारी के सहयोगी हैं प्रलय पाल, वीडियो जारी कर किया ममता द्वारा उन्हें फोन करने का दावानंदीग्राम में दूसरे चरण में एक अप्रैल को वोटिंग है, यहां ममता बनर्जी और शुभेंदु के बीच सीधा मुकाबला

पश्चिम बंगाल में शनिवार को पहले चरण के मतदान के बीच नंदीग्राम से बीजेपी नेता प्रलय पाल ने सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने दावा किया है कि टीएमसी सुप्रीमो ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फोन कर नंदीग्राम में उन्हें जीत दिलाने के लिए मदद मांगी थी। प्रलय पाल टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके शुभेंदु अधिकारी के अधिकारी हैं।

नंदीग्राम में ममता बनर्जी का मुकाबला अपने पुराने सहयोगी शुभेंदु से ही है। बीजेपी नेता प्रलय ने एक वीडियो जारी कर ममता बनर्जी द्वारा उन्हें फोन किए जाने का दावा किया है। इस बीच एक ऑडिया क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल है। 

प्रलय पाल ने जारी वीडियो में कहा है, 'वो चाहती थीं कि मैं उनके लिए काम करूं और टीएमसी में लौट जाऊं। मैं लेकिन शुभेंदु अधिकारी और अधिकारी परिवार से कहीं ज्यादा जुड़ा हुआ हूं। मैं अब भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहा हूं।'

पाल ने अपने वीडियो संदेश में आगे कहा, 'जब लेफ्ट के शासन में सीपीआई (एम) नंदीग्राम में लोगों को परेशान कर रही थी, ये अधिकारी परिवार ही था जो हमारे साथ खड़ा था। मैं उनके खिलाफ कभी नहीं गया और मैं ऐसी हिम्मत भी कभी नहीं कर सकता।'

प्रलय पाल के दावों के बाद बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी एक वीडियो जारी किया है। इसमें कथित ऑडियो भी है, जिसे ममता और प्रलय पाल के बीच की बातचीत कहा जा रहा है।

इन तमाम दावों पर टीएमसी की भी प्रतिक्रिया आई है। टीएमसी ने दावा किया है कि कॉल रिकॉर्डिंग की आवाज की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि नंदीग्राम सीट पर दूसरे चरण में एक अप्रैल को मतदान होगा।

 

Web Title: Suvendu Adhikari aide Pralay Pal claism Mamata Banerjee called for help in Nandigram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे