नयी दिल्ली, 12 जनवरी आयकर विभाग ने तेलंगाना में एक बड़े ठेकेदार के यहां छापेमारी के बाद कच्चे माल पर कथित फर्जी कर के मार्फत 160 करोड़ रुपये से अधिक के काले धन का पता लगाया है। यह जानकारी मंगलवार को सीबीडीटी ने दी।
अज्ञात कंपनी के खिलाफ छापेमारी सात जनवरी को राज्य की राजधानी हैदराबाद में 19 परिसरों पर हुई जो ‘‘फर्जी छोटे ठेके एवं बिल का इस्तेमाल कर नकदी धन’’ बना रहे थे।
इसने कहा कि ऐसे लोगों के एक नेटवर्क पर भी छापेमारी हुई जो इंट्री ऑपरेशन का गिरोह चला रहे थे और फर्जी बिल के माध्यम से काफी नकदी जुटा रहे थे।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) आयकर विभाग के लिए नीतियां तय करता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।