जयपुर में शोरूम में संदिग्ध डिब्बा मिलने से हड़कंप

By भाषा | Updated: November 13, 2021 15:13 IST2021-11-13T15:13:53+5:302021-11-13T15:13:53+5:30

Suspicious box found in showroom in Jaipur stirred up | जयपुर में शोरूम में संदिग्ध डिब्बा मिलने से हड़कंप

जयपुर में शोरूम में संदिग्ध डिब्बा मिलने से हड़कंप

जयपुर, 13 नवंबर राजस्थान की राजधानी जयपुर के जवाहर नगर इलाके में एक शोरूम को मिले संदिग्ध डिब्बे में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और संदिग्ध डिब्बे को जांच के लिए फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राजधानी जयपुर के जवाहनगर इलाके में एक शोरूम में शुक्रवार को एक संदिग्ध डिब्बा पहुंचने से हड़कंप मच गया। बम निरोधक दस्ते ने शनिवार को इस डिब्बे की जांच की और उसमें कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। पुलिस के अनुसार इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां मीडिया को बताया कि जवाहर नगर में एक शोरूम में एक व्यक्ति संदिग्ध डिब्बा लेकर पहुंचा था। शोरूम संचालक ने इसे लेने से मना कर दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध वस्तु को थाने लेकर गई।

अधिकारी ने बताया कि यह घटनाक्रम शुक्रवार शाम छह से रात 12 बजे के बीच का है। पुलिस ने डिब्बा लेकर पहुंचे ई-रिक्शा चालक को हिरासत में लिया है व उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं बम निरोधक दस्ते ने शनिवार को संदिग्ध डिब्बे की जांच की। अधिकारी के अनुसार डिब्बे में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। उसे जांच के लिए फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspicious box found in showroom in Jaipur stirred up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे