लोकसभा स्पीकर की ऑल पार्टी मीटिंग खत्म, सातों सांसदों का निलंबन होगा वापस

By स्वाति सिंह | Published: March 11, 2020 01:26 PM2020-03-11T13:26:48+5:302020-03-11T13:26:48+5:30

कांग्रेस के सात लोकसभा सदस्यों गौरव गोगोई, टी एन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, राजमोहन उन्नीथन, बैनी बहनान, मणिकम टेगोर और गुरजीत सिंह औजला को गत बृहस्पतिवार को सदन का अनादर करने और ‘घोर कदाचार’ के मामले में मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया।

Suspension of seven Congress Lok Sabha MPs revoked by Speaker Om Birla, They suspended on charges of gross misconduct loksabha | लोकसभा स्पीकर की ऑल पार्टी मीटिंग खत्म, सातों सांसदों का निलंबन होगा वापस

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।

Highlightsलोकसभा अध्यक्ष की सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है।कांग्रेस के सातों सांसदों का निलंबन वापस किया जाएगा।

लोकसभा अध्यक्ष की सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में फैसला लिया गया है कि कांग्रेस के सातों सांसदों का निलंबन वापस किया जाएगा। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। इस बैठक में कांग्रेस के सात सांसदों के निलंबन को लेकर चर्चा हुई। 

बता दें कि कांग्रेस के सात लोकसभा सदस्यों गौरव गोगोई, टी एन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, राजमोहन उन्नीथन, बैनी बहनान, मणिकम टेगोर और गुरजीत सिंह औजला को गत बृहस्पतिवार को सदन का अनादर करने और ‘घोर कदाचार’ के मामले में मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया।

जिसके बाद निचले सदन में कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा किया जिसके कारण प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चल सके। सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही कांग्रेस एवं द्रमुक के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए और कांग्रेस के सात सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग करने लगे। 

Web Title: Suspension of seven Congress Lok Sabha MPs revoked by Speaker Om Birla, They suspended on charges of gross misconduct loksabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे