नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध तस्कर गिरफ्तार, 6.29 किलो सोना जब्त

By भाषा | Published: November 20, 2020 11:22 PM2020-11-20T23:22:32+5:302020-11-20T23:22:32+5:30

Suspected smuggler arrested at New Delhi railway station, 6.29 kg gold seized | नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध तस्कर गिरफ्तार, 6.29 किलो सोना जब्त

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध तस्कर गिरफ्तार, 6.29 किलो सोना जब्त

नयी दिल्ली, 20 नवंबर नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध सोना तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 6.29 किलो की सोने की छड़ें बरामद की गई हैं। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जब्त सोने की कीमत सवा तीन करोड़ रुपये है।

उन्होंने कहा कि आरोपी प्रवीण कुमार (37) को कोलकाता में अपने साथी से यह सोना मिला था। वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक ट्रेन में सवार हुआ था और जौहरियों को सोना पार्सल पहुंचाने के लिये मुंबई जा रहा था।

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने हवाई अड्डे पर पकड़े जाने से बचने के लिये ट्रेन के जरिये यात्रा करना बेहतर समझा। उसका भाई भी जौहरी है और दिल्ली तथा मुंबई में कारोबार करता है।

पुलिस ने कहा कि उसे बृहस्पतिवार को प्लेटफॉर्म नंबर-16 से गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspected smuggler arrested at New Delhi railway station, 6.29 kg gold seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे