बुलंदशहर से संदिग्ध मवेशी चोर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 25, 2021 16:42 IST2021-12-25T16:42:14+5:302021-12-25T16:42:14+5:30

Suspected cattle thief arrested from Bulandshahr | बुलंदशहर से संदिग्ध मवेशी चोर गिरफ्तार

बुलंदशहर से संदिग्ध मवेशी चोर गिरफ्तार

बुलंदशहर (उप्र), 25 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जिला पुलिस और स्वाट दल ने एक संयुक्त अभियान में एक संदिग्ध मवेशी चोर को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी किए गए 20 पशु बरामद किए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गुलावठी पुलिस थाने के तहत आने वाले भामरा गांव के निवासी साजिद के पास से एक पिकअप वैन भी बरामद की गयी है। उसके खिलाफ चार जिलों में दर्जनों मामले दर्ज हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उसके खिलाफ बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर और हापुड़ जिलों में मवेशियों की चोरी, लूट और अन्य अपराधों के 38 मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि संयुक्त दल ने साजिद की निशानदेही पर अलग-अलग मकानों से 11 भैंसों और उनके नौ बछड़ों को बरामद किया। मवेशियों को उनके मालिकों को सौंप दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि वे साजिद के पांच साथियों की तलाश कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspected cattle thief arrested from Bulandshahr

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे