जेजेएमपी के संदिग्ध सशस्त्र उग्रवादियों ने पलामू में दूकान पर धावा बोलकर नकदी और आभूषण लूटे
By भाषा | Updated: November 14, 2020 00:23 IST2020-11-14T00:23:25+5:302020-11-14T00:23:25+5:30

जेजेएमपी के संदिग्ध सशस्त्र उग्रवादियों ने पलामू में दूकान पर धावा बोलकर नकदी और आभूषण लूटे
मेदिनीनगर (झारखंड), 13 नवम्बर पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के गेठा गांव में प्रतिबंधित झारखंड जन मुक्ति परिषद के संदिग्ध सशस्त्र उग्रवादियों ने एक मकान पर धावा बोल कर 62 हजार रुपये नकद, आभूषण और बाइक लूट लिया।
पुलिस के अनुसार संदिग्ध उग्रवादियों ने दीपावली का सामान खरीदने के नाम पर दरवाजा खुलवाया और फिर हथियारों से भय दिखाकर रुपये, आभूषण एवं अन्य किराना के सामान लेकर चम्पत हो गये।
पुलिस ने बताया कि दुकानदार की दुकान उसके मकान में ही है।
उन्होंने बताया कि यह उग्रवादी संगठन के नाम पर आपराधिक तत्वों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने का मामला भी हो सकता है।
मामले की जांच दुकानदार राजू साव की तहरीर के आधार पर की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।