सुषमा स्वराज के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर जब पति स्वराज कौशल ने किया था दिलचस्प ट्वीट!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 7, 2019 09:22 IST2019-08-07T09:22:09+5:302019-08-07T09:22:09+5:30

सुषमा स्वराज और स्वराज कौशल की दोस्ती चंडीगढ़ में पढ़ाई के दौरान हुई। दोनों उस समय अच्छे दोस्त थे। वकालत की पढ़ाई पूरी होने के बाद दोनों दिल्ली में प्रक्टिस करने आ गए। यही आकर इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।

Sushma Swaraj Husband Swaraj Kaushal and interesting facts about them | सुषमा स्वराज के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर जब पति स्वराज कौशल ने किया था दिलचस्प ट्वीट!

सुषमा स्वराज और स्वराज कौशल (फोटो- ट्विटर)

Highlightsसुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल्ली के AIIMS अस्पताल में हुआ निधनसुषमा स्वराज अपने पीछे अपने पति स्वराज कौशल और बेटी बांसुरी को छोड़ गई हैं

पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया। भारतीय राजनीति के सबसे मुखर, प्रखर और तेज-तर्रार नेताओं में शुमार रहीं सुषमा अपने पीछे अपने पति स्वराज कौशल और एक बेटी बांसुरी स्वराज को छोड़ गई हैं। सुषमा के पति स्वराज आज सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ वकील हैं और वह साल 1990 से 1993 के बीच मिजोरम के राज्यपाल भी रहे। 

अपने पेशेवर जीवन में व्यस्त रहने के बावजूद दोनों की कई ऐसी तस्वीरें और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के बारे में ऐसे पोस्ट आते रहते थे जिसे देख कोई भी मुस्कराये बिना नहीं रह सकता था। सुषमा स्वराज ने अभी हाल में जब सरकारी भवन छोड़ा था और अपने नये घर में शिफ्ट हुई थीं, तो उन्होंने इसकी एक तस्वीर भी ट्विटर पर पोस्ट की थी। सुषमा इसमें अपने पति के साथ नये घर में चाय पीती नजर आ रही है।

सुषमा स्वराज अपने पति और बेटी को छोड़ गईं पीछे

दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री रहीं सुषमा स्वराज के अपने पीछे अपने पति और बेटी को छोड़ गई हैं। सुषमा स्वराज के पति 1990 से 1993 के बीच मिजोरम के राज्यपाल रहे। वह 1998 से 2004 के बीच हरियाणा विकास पार्टी की ओर से संसद के सदस्य भी रहे। दिलचस्प ये रहा कि 2000 से 2004 के बीच दोनों राज्य सभा के सदस्य रहे। भारतीय राजनीति के इतिहास में ऐसे कम ही मौके आये हैं जब पति और पत्नी एक साथ संसद के सदस्य रहे। सुषमा स्वराज की एक बेटी बांसुरी स्वराज भी हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक करने वाली बांसुरी भी अपने पिता की तरह एक क्रिमिनल लॉयर हैं।

सुषमा स्वराज और स्वराज कौशल की 1975 में हुई शादी

कौशल स्वराज और सुषमा स्वराज की शादी 13 जुलाई 1975 को हुई। दो साल पहले सुषमा की एक तस्वीर अपने पति के साथ खूब चर्चा में रही। इसमें वह संसद परिसर में अपने पति के साथ हाथ पकड़े खड़ी नजर आ रही हैं। सुषमा ने यह तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'कई सालों बाद एक साथ, आज संसद परिसर में 'गवर्नर स्वराज' से मिलने का मौका मिला।' 

सुषमा और स्वराज की दोस्ती चंडीगढ़ में पढ़ाई के दौरान हुई। दोनों उस समय अच्छे दोस्त थे। वकालत की पढ़ाई पूरी होने के बाद दोनों दिल्ली में प्रक्टिस करने आ गए। यही आकर इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद सुषमा ने अपने घर में यह बात बताई और थोड़ी राजी-नाराजी के बाद घरवाले शादी के लिए तैयार हो गये।

सुषमा ने जब लिया चुनाव नहीं लड़ने का फैसला

सुषमा स्वराज ने इस बार स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। सुषमा का जब यह फैसला सामने आया तो उनके पति एक मजेदार ट्वीट खूब चर्चा में रहा। सुषमा के पति स्वराज कौशल ने लिखा, 'चुनाव नहीं लड़ने के आपके फैसले के लिए बहुत शुक्रिया। मुझे याद आता है कि एक समय ऐसा भी आया जब मिल्खा सिंह तक ने भागना बंद कर दिया। यह मैराथन तो 1977 से चल रहा है। इसके 41 साल हो गये। आपने 11 चुनाव लड़े हैं। मैं भी आपके पीछे 41 सालों से दौड़ रहा हूं। मैं अब 19 साल का नहीं हूं। मेरी भी सांसे फूल रही हैं।' 

Web Title: Sushma Swaraj Husband Swaraj Kaushal and interesting facts about them

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे