ठळक मुद्देसुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा। पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर आज तीन घंटे के लिए भाजपा मुख्यालय में रखा जाएगी जहां पार्टी कार्यकर्ता और नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा। पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सूत्रों ने बताया कि स्वराज को रात करीब साढ़े नौ बजे यहां अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया। एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया।