सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- 'वंशवाद न क्रिकेट में चल पाया, न राजनीति में ज्यादा टिक पायेगा'

By एस पी सिन्हा | Published: June 10, 2019 07:37 PM2019-06-10T19:37:47+5:302019-06-10T19:37:47+5:30

इससे पहले प्रधानमंत्री की पहल पर भारत से हज यात्रा पर जाने वालों का कोटा बढ़ाकर दो लाख किया गया. सरकार ने पांच करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को स्कालरशिप देने का फैसला किया.

sushil modi tweet war tejashwi yadav on dynasty politics | सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- 'वंशवाद न क्रिकेट में चल पाया, न राजनीति में ज्यादा टिक पायेगा'

सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- 'वंशवाद न क्रिकेट में चल पाया, न राजनीति में ज्यादा टिक पायेगा'

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आज ट्वीट कर राजद नेता तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर उनपर तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन में जो बडे़ भाई बन कर लोकसभा चुनाव में सीटें बांट रहे थे और प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री पर रोज अमर्यादित टिप्पणी कर रहे थे, उनकी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई. जो विफल क्रिकेटर रहे, वे वंशवादी राजनीति की पिच पर खेलते हुए खुद को स्टार बल्लेबाज समझ रहे थे, लेकिन बिहार की महान जनता ने उन्हें जीरो पर आउट कर दिया. वंशवाद न क्रिकेट में चल पाया, न राजनीति में ज्यादा टिक पायेगा.

सुशील मोदी ने अपने अगले ट्वीत में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव की ऐतिहासिक जुमा मस्जिद के पुनर्निर्माण में भारतीय सहयोग की पेशकश की और आतंकी हमले का निशाना बने कोलंबो के सेंट ऐंथनी चर्च जाकर श्रद्धांजलि दी. 

इससे पहले प्रधानमंत्री की पहल पर भारत से हज यात्रा पर जाने वालों का कोटा बढ़ाकर दो लाख किया गया. सरकार ने पांच करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को स्कालरशिप देने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केद्र सरकार सबका विश्वास जीतने में लगी है, जबकि राहुल गांधी भाजपा पर विद्वेष फैलाने के अनर्गल आरोप लगाकर खुद को हास्यास्पद बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
 

Web Title: sushil modi tweet war tejashwi yadav on dynasty politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे