पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक साथ हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि तेजस्वी यादव बैकफुट पर हैं और सीबीआई कोर्ट ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई है।
उन्होंने तेजस्वी को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो वो सीबीआई को धमकी देने वाले बयान पर अड़े रहते लेकिन आपको माफी मांगनी पड़ी। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी घेरे में लिया। सुशील मोदी ने कहा कि घोटाले से जुड़े मामले में चार्जशीटेड और बेल वाले आदमी को नीतीश कुमार ने उप मुख्यमंत्री बना रखा है।
बता दें कि तेजस्वी यादव मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू स्थित सीबीआई कोर्ट में पेश हुए थे। यहां उनकी जमानत को सीबीआई ने चुनौती दी थी, लेकिन कोर्ट ने तेजस्वी यादव की जमानत रद्द करने से इंकार कर दिया। हालांकि तेजस्वी यादव को कोर्ट की तरफ से सोच समझकर बयान देने की नसीहत दी गई है।