सुशील मोदी ने सुधाकर सिंह से इस्तीफे पर घेरा जगदानंद सिंह को, बोले- "जगदा बाबू में स्वाभिमान बचा है तो तुरंत राजद से इस्तीफा दे दें"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 7, 2022 06:27 PM2022-10-07T18:27:51+5:302022-10-07T18:31:27+5:30

नीतीश सरकार से राजद नेता सुधाकर सिंह के इस्तीफे पर खासा आक्रामक रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने साथी और भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर राजद-जदयू की दुखती रग को दबाने का प्रयास किया है।

Sushil Modi surrounded Jagdanand Singh on Sudhakar Singh's resignation, said - "Jagda Babu has self-respect left, then he should resign from RJD" | सुशील मोदी ने सुधाकर सिंह से इस्तीफे पर घेरा जगदानंद सिंह को, बोले- "जगदा बाबू में स्वाभिमान बचा है तो तुरंत राजद से इस्तीफा दे दें"

फाइल फोटो

Highlightsसुशील मोदी ने सुधाकर सिंह के बहाने फिर दबाया राजद-जदयू की दुखती रग को लालू यादव की चाटुकारिता में जगदानंद सिंह को अपना समय और सम्मान नहीं गंवाना चाहिएजगदा बाबू में थोड़ा सा भी स्वाभिमान बचा है तो उन्हें तुरंत राजद से इस्तीफा दे देना चाहिए

पटना: बिहार की सियासत में अब भी राजद के वरिष्ठ नेता और नीतीश सरकार से इस्तीफा देने वाले पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का मामला आग पकड़े हुए है। मामले में खासा आक्रामक रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने साथी और भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर राजद-जदयू की दुखती रग को दबाने का प्रयास किया है।

भाजपा-जदयू गठबंधन के दौरान नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम के पद पर रहे सुशील मोदी ने एक चैनल से बात करते हुए मामले में फिर राजद के प्रदेश प्रमुख जगदानंद सिंह को घेरने का प्रयास किया है। सुशील मोदी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि नीतीश सरकार की कृषि नीतियों की आलोचना करते हुए और अफसरशाही पर सवाल उठाते हुए कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले सुधाकर सिंह जगदानंद सिंह के बेटे हैं।

सुशील मोदी ने कहा, "जगदानंद सिंह को अपमानित कर उनके बेटे सुधाकर सिंह से इस्तीफा लिया गया है। जगदा बाबू में थोड़ा सा भी स्वाभिमान बचा है तो उन्हें तुरंत राजद से इस्तीफा दे देना चाहिए। लालू के चाटुकारिता में वो अपना समय व सम्मान न गंवाए।"

दरअसल बीते दिनों बिहार के कृषि मंत्री रहे सुधाकर सिंह ने नीतीश सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि कृषि मंत्रालय में इतना भ्रष्टाचार की पूरा विभाग चोरों से पटा पड़ा है और वो खुद चोरों के सरदार हैं।

कृषि मंडी के संबंध में दर्ज कराई गई आपत्तियों को कथिततौर से नीतीश सरकार द्वारा खारिज किये जाने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले सुधाकर सिंह ने कहा कि वो इस मामले को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और राजद के वरिष्ठ नेता एवं नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम का पद संभाल रहे तेजस्वी यादव के सामने भी उठा चुके हैं।

लेकिन जब सुधारक सिंह की बात कहीं नहीं सुनी गई तो उन्होंने सरकार को बिना परेशान किये अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मामले में हमलावर हुई भाजपा ने आरोप लाया था कि बीते दो महीने में नीतीश सरकार से राजद के दो मंत्रियों की विदाई का साफ संकेत है कि महागठबंधन में सब कुछ सही नहीं चल रहा है।

वहीं भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने सुधाकर सिंह के इस्तीफे का स्वागत करते हुए कहा था कि नीतीश सरकार की विदाई ही तय है और उनके खिलाफ और बी कई मंत्री भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सरकार को छोड़ने वाले हैं।

Web Title: Sushil Modi surrounded Jagdanand Singh on Sudhakar Singh's resignation, said - "Jagda Babu has self-respect left, then he should resign from RJD"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे