लाइव न्यूज़ :

सुशांत सिंह राजपूत मामला: बिहार के IPS अधिकारी विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारंटीन से दी छूट, आज लौटेंगे पटना

By विनीत कुमार | Updated: August 7, 2020 07:58 IST

पटना एसपी विनय तिवारी को आखिरकार बीएमसी ने क्वारंटीन से छूट दे दी है। वह रविवार को सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में जांच के लिए मुंबई पहुंचे थे। हालांकि, बीएमसी ने उन्हें क्वारंटीन कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देपटना एसपी विनय तिवारी क्वारंटीन से बिहार पुलिस ने दी छूट, रविवार से थे पृथकवास मेंसुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच के लिए पहुंचे थे विनय तिवारी, चार अधिकारी गुरुवार को लौटे थे पटना

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच करने मुंबई गए पटना एसपी विनय तिवारी को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने क्वारंटीन से छूट दे दी है। माना जा रहा है कि विनय तिवारी आज ही पटना लौट सकते हैं। इससे पहले बिहार पुलिस के चार अन्य अधिकारी गुरुवार को पटना लौट गए थे।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार विनय तिवारी ने बताया, 'बीएमसी ने मुझे मैसेज के जरिए सूचित किया है कि मैं क्वारंटीन से बाहर जा सकता हूं। मैं अब आज ही पटना के लिए लौटूंगा।'  

बता दें कि मध्य पटना के नगर पुलिस अधीक्षक तिवारी रविवार को मुंबई पहुंचे थे। वे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के संबंध में उनके पिता द्वारा दर्ज शिकायत की बिहार की एक पुलिस टीम द्वारा की जा रही जांच की निगरानी के लिए मुंबई आए थे। 

बीएमसी के अधिकारियों ने हालांकि उन्हें गोरेगांव में एक गेस्ट हाउस में क्वारंटीन में भेज दिया और उन्हें कोरोना वायरस संबंधित दिशानिर्देशों के अनुसार 15 अगस्त तक पृथकवास में रहने को कहा। इसे लेकर बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक खूब विवाद भी होता रहा।

विनय तिवारी के क्वारंटीन का बिहार पुलिस कर रही थी विरोध

विनय तिवारी के क्वारंटीन किए जाने को लेकर बिहार पुलिस लगातार विरोध जता रही थी। बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने भी गुरुवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर विनय तिवारी को लौटने की इजाजत नहीं दी जाती तो सुप्रीम कोर्ट से कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

गुप्तेशव पांडेय ने साथ ही गुरुवार शाम कहा था कि राज्य सरकार को इस बारे में बता दिया गया है और अदालत भी जाने का एक विकल्प भी सामने है। इस पूरे मामले में राजनीति भी खूब हावी रही है।

पटना लौटे चार अधिकारी

इस बीच, पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम जो एक सप्ताह से अधिक समय से मुंबई में डेरा डाले हुए थी और मामले की जांच कर रही थी, वो गुरुवार को पटना पहुंच गई। टीम ने क्या जांच की यह मीडिया से साझा नहीं किया गया है। अधिकारियों के अनुसार इसे सुप्रीम कोर्ट में रखा जाएगा। 

पटना के ये अधिकारी भी पिछले कुछ दिनों से मुंबई में किसी अनजान जगह पर छिपे हुए थे। बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने ये तक कहा था कि इन अधिकारियों की जान को मुंबई में खतरा है।

गौरतलब है कि 34 साल के सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना शहर के राजीव नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए पूर्व में चार सदस्यीय विशेष पुलिस जांच दल पटना से मुंबई गया था

टॅग्स :सुशांत सिंह राजपूतबिहारबृहन्मुंबई महानगरपालिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट