कोरोना वायरस के बढ़ते मामले चिंता की बात नहीं, भारत स्थिति को नियंत्रित कर लेगा: किरण मजूमदार शॉ

By भाषा | Published: March 31, 2020 04:54 PM2020-03-31T16:54:37+5:302020-03-31T16:54:37+5:30

जैव प्रौद्योगिकी उद्यमी किरण मजूमदार ने कहा भारत ने इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिये अब तक बेहतर प्रयास किये हैं। लॉकडाउन और लोगों को अलग रखने, उड़ाने रोकने की दिशा में अच्छी पहल की गई है।

Surging coronavirus positive cases is not a cause for worry, biotech entrepreneur Kiran Mazumdar-Shaw said | कोरोना वायरस के बढ़ते मामले चिंता की बात नहीं, भारत स्थिति को नियंत्रित कर लेगा: किरण मजूमदार शॉ

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsमजूमदार शॉ ने कहा कि निजी क्षेत्र को सरकार को पहले से ही इस लड़ाई में अपने साथ लेना चाहिये था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जारी 21- दिन का लॉकडाउन काफी महत्वपूर्ण है और इस समय इसकी बहुत जरूरत है।

बेंगलूरू: जैव प्रौद्योगिकी उद्यमी किरण मजूमदार शॉ ने मंगलवार को विश्वास जताते हुये कहा कि जब तक भारत गंभीर रूप से बीमार कोविड- 19 के मरीजों की संख्या कम रखने में सफल रहता है तब तक चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है और भारत स्थिति को नियंत्रित कर लेगा।

सोमवार को देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 227 नये कोरोना वायरस मामले सामने आये। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 32 तक पहुंच गई है जबकि कुल मामले 1,251 तक पहुंच गये हैं। मजूमदार ने बातचीत में कहा, ‘‘एक चीज हमें नहीं भूलनी चाहिये कि कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि होगी, लेकिन लोगों को इसको लेकर चिंतित नहीं होना चाहिये।’’

मजूमदार ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमें वास्तव में इस बीमारी की गंभीरता को लेकर चिंतित होना चाहिये। यदि यह बीमारी गंभीर है और इसमें अधिक लोग संक्रमित होते हैं और बड़ी संख्या में लोग गंभीर स्थिति में पहुंचते हैं तो हमें लिये परेशानी होगी। लेकिन जब तक गंभीर मामलों की संख्या कम है, तब तक हम स्थिति को संभाल सकते हैं। इस चीज पर हमें ध्यान देना होगा।’’

उन्होंने कहा भारत ने इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिये अब तक बेहतर प्रयास किये हैं। लॉकडाउन और लोगों को अलग रखने, उड़ाने रोकने की दिशा में अच्छी पहल की गई है। लेकिन कोविड-19 की परीक्षण दर काफी अपर्याप्त है।

मजूमदार शॉ ने कहा कि निजी क्षेत्र को सरकार को पहले से ही इस लड़ाई में अपने साथ लेना चाहिये था। हालांकि, अब सरकार ने उन्हें भी साथ लिया है और वह भी काम में जुट गये हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जारी 21- दिन का लॉकडाउन काफी महत्वपूर्ण है और इस समय इसकी बहुत जरूरत है। क्योंकि 90 प्रतिशत लोग जिन्हें अलग रखा गया था वह थोड़े बहुत लक्षण दिखाने के बाद ही ठीक हो रहे हैं।

Web Title: Surging coronavirus positive cases is not a cause for worry, biotech entrepreneur Kiran Mazumdar-Shaw said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे