Suresh Gopi On Resignation: इस्तीफे की खबर के बीच केरला BJP अध्यक्ष ने किया एकाएक ट्वीट, सुरेश गोपी ने मीडिया की लगाई क्लास

By आकाश चौरसिया | Updated: June 10, 2024 16:15 IST2024-06-10T15:39:49+5:302024-06-10T16:15:30+5:30

Kerala MP Suresh Gopi: नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल हुए केरला भाजपा अध्यक्ष सुरेश गोपी ने मीडिया में चल रही खबरों का खंडन करते हुए कहा कि ये पूरी तरह से गलत और निराधार है।

Suresh Gopi suddenly tweeted slammed media Amidst the news of resignation Kerala BJP president | Suresh Gopi On Resignation: इस्तीफे की खबर के बीच केरला BJP अध्यक्ष ने किया एकाएक ट्वीट, सुरेश गोपी ने मीडिया की लगाई क्लास

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsअटकलों के बीच केरला भाजपा अध्यक्ष ने आ रही खबरों का किया खंडन साथ ही उन्होंने मीडिया की जमकर लगाई क्लास उन्होंने कहा सब गलत और निराधार है

 Suresh Gopi On Resignation Controversy: नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद केरला से सांसद सुरेश गोपी कैबिनेट में शामिल हुए। साथ ही उन्होंने पद की गोपनियता की शपथ ली और हस्ताक्षर भी किए। लेकिन, इस बीच एक खबर चली की खुद सुरेश गोपी पद से इस्तीफा देना चाहते हैं और वो मंत्रिपरिषद का हिस्सा बनने से इनकार कर रहे हैं। फिर क्या था ये बातें सुरेश गोपी तक पहुंची और वो बिना देरी किए सामने आए और सफाई दी। 

उन्होंने अब खुद सामने आकर उड़ रही अफवाहों के बार में सुरेश गोपी ने कहा, कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म झूठी खबर फैला रहे हैं, कि मैं मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। जो कि पूरी तरह से गलत बात है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केरला के विकास और समृद्धि के लिए काम करने जा रहे हैं। एक्टर और राजनेता सुरेश गोपी ने केरल से जीत दर्ज की, जिसके बाद मोदी सरकार में शामिल होने का उन्हें ऑफर किया गया और उन्होंने बिना देरी के हामी भर दी। 

क्या थी अफवाहें, यहां जानिए
सामने आई खबरों में केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने दिल्ली में मीडिया से कहा, "मैं एक सांसद के रूप में काम नहीं करना चाहता। मेरा रुख यह था कि मैं इसे (कैबिनेट बर्थ) नहीं चाहता था। मैंने पार्टी को बता दिया था कि मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे लगता है कि मैं जल्द ही मुक्त हो जाऊंगा। उन्होंने कहा, त्रिशूर के लोग बहुत अच्छी तरह जानते हैं। मैं एक सांसद के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन करूंगा। मैं फिल्मों में अभिनय करना चाहता हूं। पार्टी का फैसला करने दें"। 

 

Web Title: Suresh Gopi suddenly tweeted slammed media Amidst the news of resignation Kerala BJP president

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे