पीएम के खिलाफ फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट लिखने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बंगाल चुनाव और कोरोना पर लिखा था पोस्ट

By दीप्ती कुमारी | Published: May 15, 2021 10:15 AM2021-05-15T10:15:32+5:302021-05-15T10:15:32+5:30

सूरत के एक व्यक्ति ने पीएम मोदी के खिलाफ एक भ्रामक पोस्ट लिखी थी, जिसके बाद सूरत की क्राइम सेल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया

surat man held for posting misleading information about pm on facobook arrested | पीएम के खिलाफ फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट लिखने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बंगाल चुनाव और कोरोना पर लिखा था पोस्ट

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsपीएम के खिलाफ भ्रामक जानकारी पोस्ट करने के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार युवक ने बंगाल चुनाव और कोरोना महामारी के बारे में फेसबुक पर लिखा था पोस्ट सूरत की क्राइम सेल की टीम ने किया गिरफ्तार

गांधीनगर : सूरत के पुना गाम के 40 वर्षीय व्यक्ति को हाल ही में फेसबुक पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भ्रामक पोस्ट लिखने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया । व्यक्ति ने फेसबुक पर बंगाल चुनाव और देश में कोविड महामारी की स्थिति के संदर्भ में पोस्ट लिखा था ।

भ्रामक पोस्ट लिखने को लेकर हुई गिरफ्तारी 

पुलिस के अनुसार सूरत के पुना गाम निवासी संजय डांगर ने यह पोस्ट लिखी थी , जो पेशे से निर्माण व्यवसायी है और मूल रूप से अमरेली के रहने वाले हैं ।

संजय को सूरत की साइबर क्राइम सेल की एक टीम ने गुरूवार को एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया था । डांगर पर आईपीसी की धारा 505 1(बी) के तहत जनता के बीच अलार्म या भय की स्थिति उत्पन्न करने के लिए मामला दर्ज किया गया है ।   

बुधवार को डांगर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी । जिसमें कहा गया था कि आरोपी ने 10 अप्रैल को फेसबुक पर डांगर ने  संजयतोरी तलाविया नाम के अपने अकाउंट से  एक पोस्ट की थी । इस पोस्ट में पीएम मोदी और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की फोटो लगाकर भ्रामक बातें लिखी गई थी ।  

सूरत शहर के साइबर क्राइम सेल के सहायक पुलिस आयुक्त वाईए गोहिल ने इंडियन एक्सप्रसे से कहा कि आरोपी को गुरूवार को गिरफ्तार किया गया था और आज उसे जमानत दे दी गई है ।

डांगर की गिरफ्तारी उसी दिन हुई जब वडोदरा पुलिस ने मुख्यमंत्री रूपाणी का अपमानजनक वीडियो पोस्ट करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया । 
 

Web Title: surat man held for posting misleading information about pm on facobook arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे