गुजरात के सूरत में ट्रेन पलटाने की साजिश हुई नाकाम, लाइनमैन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

By आकाश चौरसिया | Updated: September 21, 2024 16:12 IST2024-09-21T16:01:17+5:302024-09-21T16:12:14+5:30

Gujarat News: उत्तर प्रदेश की तरह गुजरात के सूरत में बड़े रेल हादसे को अंजाम देने के लिए साजिश रची गई थी। हालांकि, इसकी सूचना मिलते ही रेलवे हरकत में आया और कुछ देर के लिए ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। फिर सबकुछ सही होने पर इसे सही कर दिया गया।

Surat Gujarat Indian Railway attempt derail train fish plate keys found on railway tracks | गुजरात के सूरत में ट्रेन पलटाने की साजिश हुई नाकाम, लाइनमैन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

बड़ा रेल हादसा लाइनमैन की सूझबूझ से टला

HighlightsGujarat News: सूरत में बड़ा रेल हादसा टलाGujarat News: कुछ लोगों ने फिशप्लेट को बाहर निकाला दिया, जिसका पता रेलवे को लगाGujarat News: हालांकि, इससे पहले कुछ ऐसी ही घटना यूपी के कानुपर में हुई थी

Gujarat News: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद गुजरात स्थित सूरत जिले में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया है, एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना तब टली, जब अधिकारियों को ट्रेन की पटरियों पर एक गड़बड़ी का पता चला। दूसरी ओर पश्चिम रेलवे ने एक खतरनाक घटना की सूचना दी है जिसमें अज्ञात व्यक्तियों ने वडोदरा डिवीजन में किम रेलवे स्टेशन के पास अप लाइन ट्रैक पर एक फिशप्लेट और कई चाबियों के साथ छेड़छाड़ की।

गुजरात में ट्रेन को पलटाने की बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई। दरअसल, सूरत के पास वडोदरा डिविजन के तहत अप लाइन रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ की गई। बताया जा रहा है कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पटरी की फिश प्लेट और बोल्ट खोल दिए। इससे बड़ा हादसा हो सकता था। 

 

वडोदरा डिविजन के आने वाले पश्चिम रेलवे ने कहा कि कुछ अजनबी लोगों ने फिशप्लेट को बाहर निकाल दिया था और कुछ कीस को अपलाइन ट्रैक से निकाली, इतना ही नहीं इन्हें किम रेलवे स्टेशन के पास निकालकर रख दिया। इसके बाद ट्रेनों की आवाजाही को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। फिर सब कुछ सही हुआ तो रेल सेवा शुरू कर दी गई।   

पश्चिम रेलवे ने ये हादसा अलार्मिंग हादसा हो सकता था, जिसमें कुछ अज्ञात व्यक्तियों के बारे में पता चला है, जिन्होंने रेलवे ट्रैक की फिशप्लेट और दूसरी जरूरी की को निकालकर अपलाइन ट्रेक के पास किम रेलवे स्टेशन पर रख दिया, जो वडोदरा डिविजन में आता है। 

Web Title: Surat Gujarat Indian Railway attempt derail train fish plate keys found on railway tracks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे