गुजरात के सूरत में ट्रेन पलटाने की साजिश हुई नाकाम, लाइनमैन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
By आकाश चौरसिया | Updated: September 21, 2024 16:12 IST2024-09-21T16:01:17+5:302024-09-21T16:12:14+5:30
Gujarat News: उत्तर प्रदेश की तरह गुजरात के सूरत में बड़े रेल हादसे को अंजाम देने के लिए साजिश रची गई थी। हालांकि, इसकी सूचना मिलते ही रेलवे हरकत में आया और कुछ देर के लिए ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। फिर सबकुछ सही होने पर इसे सही कर दिया गया।

बड़ा रेल हादसा लाइनमैन की सूझबूझ से टला
Gujarat News: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद गुजरात स्थित सूरत जिले में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया है, एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना तब टली, जब अधिकारियों को ट्रेन की पटरियों पर एक गड़बड़ी का पता चला। दूसरी ओर पश्चिम रेलवे ने एक खतरनाक घटना की सूचना दी है जिसमें अज्ञात व्यक्तियों ने वडोदरा डिवीजन में किम रेलवे स्टेशन के पास अप लाइन ट्रैक पर एक फिशप्लेट और कई चाबियों के साथ छेड़छाड़ की।
गुजरात में ट्रेन को पलटाने की बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई। दरअसल, सूरत के पास वडोदरा डिविजन के तहत अप लाइन रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ की गई। बताया जा रहा है कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पटरी की फिश प्लेट और बोल्ट खोल दिए। इससे बड़ा हादसा हो सकता था।
गुजरात में ट्रेन को पलटाने की बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई. दरअसल, सूरत के पास वडोदरा डिविजन के तहत अप लाइन रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ की गई.बताया जा रहा है कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पटरी की फिश प्लेट और बोल्ट खोल दिए. इससे बड़ा हादसा हो सकता था. #Gujarat#Vadodara | फिश प्लेट |… pic.twitter.com/upPDulEvXQ
— News Nation (@NewsNationTV) September 21, 2024
वडोदरा डिविजन के आने वाले पश्चिम रेलवे ने कहा कि कुछ अजनबी लोगों ने फिशप्लेट को बाहर निकाल दिया था और कुछ कीस को अपलाइन ट्रैक से निकाली, इतना ही नहीं इन्हें किम रेलवे स्टेशन के पास निकालकर रख दिया। इसके बाद ट्रेनों की आवाजाही को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। फिर सब कुछ सही हुआ तो रेल सेवा शुरू कर दी गई।
पश्चिम रेलवे ने ये हादसा अलार्मिंग हादसा हो सकता था, जिसमें कुछ अज्ञात व्यक्तियों के बारे में पता चला है, जिन्होंने रेलवे ट्रैक की फिशप्लेट और दूसरी जरूरी की को निकालकर अपलाइन ट्रेक के पास किम रेलवे स्टेशन पर रख दिया, जो वडोदरा डिविजन में आता है।