सुप्रीम कोर्ट पहुंचा प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी का मामला, ममता बनर्जी की फोटोशॉप इमेज पोस्ट करने पर मचा है विवाद

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 13, 2019 11:16 AM2019-05-13T11:16:47+5:302019-05-13T11:19:40+5:30

ममता बनर्जी की फोटोशॉप इमेज पर बीजेपी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी ने पकड़ा तूल, सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को करेगा सुनवाई

Supreme Court agrees to hear tomorrow the plea filed by Priyanka Sharma | सुप्रीम कोर्ट पहुंचा प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी का मामला, ममता बनर्जी की फोटोशॉप इमेज पोस्ट करने पर मचा है विवाद

फोटो साभार- एएनआई

Highlightsमुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटोशॉप इमेज सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाली बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा की गिरफ्तार कर लिया गया था।उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। बीजेपी नेताओं ने इस कार्रवाई पर सख्त आपत्ति जताई है।

बीजेपी यूथ विंग कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका सुप्रीम कोर्ट में मंजूर कर ली गई है। मंगलवार को जस्टिस इंद्रा बनर्जी और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने कहा कि इस मामले पर मंगलवार को सुनवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटोशॉप इमेज सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाली बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा की गिरफ्तार कर लिया गया था। यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

रविवार को बीजेपी नेता और असम सरकार में मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा था कि वो इसके खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने ममता सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो बोलने की आजादी ही नहीं बचेगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में इमरजेंसी जैसे हालात हैं। शर्मा ने गिरफ्तार प्रियंका शर्मा के परिजनों से मुलाकात की।


क्या है पूरा मामला

बीजेपी युवा मोर्चा की प्रियंका शर्मा ने ममता बनर्जी की एक ए़डिटेड फोटो पोस्ट की थी जिसमें ममता मेट गाला अवतार में दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल होने के बाद हावड़ा के एक पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई और गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। बीजेपी नेताओं ने इस कार्रवाई पर सख्त आपत्ति जताई है।

Web Title: Supreme Court agrees to hear tomorrow the plea filed by Priyanka Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे