'नागरिक क्षेत्रों से होता है आतंकवादियों की घुसपैठ का समर्थन', MEA ने कही ये बात

By स्वाति सिंह | Published: October 22, 2020 06:33 PM2020-10-22T18:33:56+5:302020-10-22T18:33:56+5:30

मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच होने वाली तीसरी 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में पारस्परिक हितों के द्विपक्षीय मुद्दों पर  विस्तार से विमर्श किया जाएगा।

'Supporting infiltration of terrorists from civilian areas', MEA Abhinav srivastava | 'नागरिक क्षेत्रों से होता है आतंकवादियों की घुसपैठ का समर्थन', MEA ने कही ये बात

श्रीवास्तव ने कहा कि अमेरिका के रक्षा सचिव मार्क एस्पर और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

Highlightsपाकिस्तान की सेनाओं ने लगातार युद्धविराम उल्लंघन जारी रखा है। श्रीवास्तव ने कहा अक्सर ये उल्लंघन एलओसी के पार आतंकवादियों की घुसपैठ का समर्थन करने के लिए नागरिक क्षेत्रों से होता है।

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान की सेनाओं ने लगातार युद्धविराम उल्लंघन जारी रखा है। मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा अक्सर ये उल्लंघन एलओसी के पार आतंकवादियों की घुसपैठ का समर्थन करने के लिए नागरिक क्षेत्रों से होता है। इस साल अब तक पाकिस्तानी बलों ने 3800 गैर-युद्ध विराम उल्लंघन का उल्लंघन किया है।

उन्होंने कहा, 'नागरिक गतिविधियों की आड़ में एलओसी के पार हथियार और गोला-बारूद गिराने का भी प्रयास किया गया है। हमने यह भी देखा है कि सीमा पार आतंकवाद, हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी में पाकिस्तान की सहायता और वंचना अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक फैल गई है'।

इसके साथ ही मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच होने वाली तीसरी 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में पारस्परिक हितों के द्विपक्षीय मुद्दों पर  विस्तार से विमर्श किया जाएगा। दोनों पक्ष क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। श्रीवास्तव ने कहा कि अमेरिका के रक्षा सचिव मार्क एस्पर और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। ये दोनों एनएसए अजीत डोभाल से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच यह वार्ता 27 अक्तूबर को होगी। पोम्पियो और एस्पर वार्ता के लिए 26 और 27 अक्बतूर को भारत का दौरा करेंगे।

Web Title: 'Supporting infiltration of terrorists from civilian areas', MEA Abhinav srivastava

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे