आतंकवादियों का समर्थन सपा समेत विपक्ष का आधिकारिक एजेंडा: स्‍वतंत्र देव सिंह

By भाषा | Published: July 12, 2021 05:47 PM2021-07-12T17:47:12+5:302021-07-12T17:47:12+5:30

Support of terrorists official agenda of opposition including SP: Swatantra Dev Singh | आतंकवादियों का समर्थन सपा समेत विपक्ष का आधिकारिक एजेंडा: स्‍वतंत्र देव सिंह

आतंकवादियों का समर्थन सपा समेत विपक्ष का आधिकारिक एजेंडा: स्‍वतंत्र देव सिंह

लखनऊ, 12 जुलाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही उत्तर प्रदेश पुलिस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि ''आतंकवादियों का समर्थन, पोषण और संरक्षण समाजवादी पार्टी सहित विपक्ष के कई दलों का आधिकारिक एजेंडा है।''

भाजपा मुख्यालय से जारी बयान में स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा, '' पुलिस अपनी जान पर खेलकर आतंकवादियों को पकड़ रही है और दूसरी ओर राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर विषय पर सपा मुखिया कह रहे हैं कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है। अगर पुलिस पर भरोसा नहीं है तो उन्हें पुलिस की सुरक्षा त्याग देनी चाहिए। सपा मुखिया ने इस देश व प्रदेश के जवानों के बलिदान, शौर्य व कर्तव्यनिष्ठा पर सवाल उठाकर पुलिस का मनोबल तोड़ने व आतंकी मुखियाओं को संरक्षण देने का प्रयास किया है।''

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने रविवार को पत्रकारों को बताया था कि उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने अलकायदा समर्थित 'अंसार ग़ज़वतुल हिंद' के सक्रिय सदस्यों लखनऊ के दुबग्गा निवासी मिनहाज अहमद तथा मड़ियांव के रहने वाले मसीरुद्दीन को लखनऊ में गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक तथा एक पिस्तौल बरामद की।

इस गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एटीएस के ऑपरेशन पर टिप्पणी करने के लिए पूछे जाने पर पत्रकारों से कहा था, "मैं उत्तर प्रदेश की पुलिस पर और खासकर भाजपा सरकार पर भरोसा नहीं कर सकता।"

सोमवार को स्‍वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि ''सपा मुखिया को यह बताना चाहिए कि उन्हें पुलिस और देश की सेना पर भरोसा क्यों नहीं है? किस पर भरोसा दिखाते हुए सपा मुखिया ने अपनी सरकार में आतंकवादियों का मुकदमा वापस लेने की कोशिश की थी।''

उन्होंने आरोप लगाया, ''दरअसल, सपा सहित विपक्ष का भरोसा देश को तोड़ने की कोशिश करने वालों, दंगाइयों, अराजकों पर ज्यादा है। यही कारण है कि कांग्रेस के राज में जेल में आतंकवादी को बिरयानी खिलाई जा रही थी और सपा सरकार में दंगाइयों को हेलीकॉप्टर में बैठाकर मुख्यमंत्री कार्यालय लाकर उनका स्वागत किया जा रहा था।''

प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ''आतंकियों के मारे जाने पर एक पार्टी की मुखिया के आंसू नहीं रुक रहे थे, यह देश भूला नहीं है कि कैसे विपक्ष ने हमारी बहादुर सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाए थे।''

सिंह ने कहा, ''देश की सुरक्षा जैसे गंभीर मामले को विपक्ष को अपनी तुष्टिकरण की राजनीति व हार की कुंठा से अलग रखना चाहिए। लेकिन, विपक्ष भूल गया है कि यह योगी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार है जहां अपराधी और उनके आकाओं दोनों को नहीं बख्शा जाएगा और न ही पुलिस व सेना का मनोबल कमजोर होने दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Support of terrorists official agenda of opposition including SP: Swatantra Dev Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे