भाजपा को 170 विधायकों का समर्थन, पूरे उत्साह के साथ अगले पांच साल काम करेगी सरकारः मुनगंटीवार

By भाषा | Published: November 23, 2019 07:11 PM2019-11-23T19:11:05+5:302019-11-23T19:11:05+5:30

राज्य में राकांपा नेता अजित पवार के समर्थन से भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस ने दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मुनगंटीवार ने कहा, “अजित पवार राकांपा के विधायक दल के नेता हैं और इसका अर्थ है कि सभी ने भाजपा को समर्थन दिया है।”

Support of 170 MLAs to BJP, government will work with full enthusiasm for next five years: Mungantiwar | भाजपा को 170 विधायकों का समर्थन, पूरे उत्साह के साथ अगले पांच साल काम करेगी सरकारः मुनगंटीवार

फड़नवीस सरकार राज्य में किसानों, वंचितों, बेरोजगारों और महिलाओं के लिए पूरे उत्साह के साथ अगले पांच साल काम करेगी। 

Highlightsराकांपा के 54 विधायक हैं, और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने विधायक अजित पवार के साथ हैं।हमें मिले बहुमत का सम्मान करने के लिए हमने आज 170 विधायकों के समर्थन से सरकार का गठन किया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने शनिवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में 288 सदस्यों वाले सदन में भाजपा को 170 विधायकों का समर्थन हासिल है।

राज्य में राकांपा नेता अजित पवार के समर्थन से भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस ने दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मुनगंटीवार ने कहा, “अजित पवार राकांपा के विधायक दल के नेता हैं और इसका अर्थ है कि सभी ने भाजपा को समर्थन दिया है।”

गौरतलब है कि विधानसभा में राकांपा के 54 विधायक हैं, और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने विधायक अजित पवार के साथ हैं। उन्होंने कहा, “भाजपा और उसके सहयोगी (शिवसेना) को स्पष्ट बहुमत मिला था, लेकिन सहयोगी ने इसका सम्मान नहीं किया। हमें मिले बहुमत का सम्मान करने के लिए हमने आज 170 विधायकों के समर्थन से सरकार का गठन किया।”

उन्होंने कहा कि फड़नवीस सरकार राज्य में किसानों, वंचितों, बेरोजगारों और महिलाओं के लिए पूरे उत्साह के साथ अगले पांच साल काम करेगी। 

Web Title: Support of 170 MLAs to BJP, government will work with full enthusiasm for next five years: Mungantiwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे