आंध्र प्रदेश में ‘अंधविश्वासी’ दंपति को मनोवैज्ञानिक जांच के लिए अस्पताल भेजा गया

By भाषा | Updated: January 28, 2021 16:16 IST2021-01-28T16:16:14+5:302021-01-28T16:16:14+5:30

'Superstitious' couple in Andhra Pradesh sent to hospital for psychological examination | आंध्र प्रदेश में ‘अंधविश्वासी’ दंपति को मनोवैज्ञानिक जांच के लिए अस्पताल भेजा गया

आंध्र प्रदेश में ‘अंधविश्वासी’ दंपति को मनोवैज्ञानिक जांच के लिए अस्पताल भेजा गया

चित्तूर (आंध्र प्रदेश), 28 जनवरी आंध्र प्रदेश में कथित तौर पर अंधविश्वास के कारण अपनी दो बेटियों की हत्या करने वाले एक बुजुर्ग दंपति को मनोवैज्ञानिक जांच और इलाज के लिए तिरुपति स्थित एक सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया है।

वी पुरुषोत्तम और उनकी पत्नी पद्मजा को मंगलवार को मदनपल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इन दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

पुरुषोत्तम, विज्ञान में डॉक्टरेट हैं और पद्मजा ने स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की है तथा उन्होंने स्वर्ण पदक भी हासिल किया था।

मदनपल्ली उप जेल के अधीक्षक रामकृष्ण यादव के अनुसार एक चिकित्सक ने बुधवार को दंपति की जांच की थी और कहा था कि माता-पिता अंधविश्वास से पीड़ित हो सकते हैं और उनके मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य का आकलन किये जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने चिकित्सक की राय के बारे में एक स्थानीय अदालत को सूचित किया। अदालत ने कहा कि यदि आवश्यक हो तो जेल प्रशासन जांच और उपचार के लिए उन्हें अस्पताल भेजने का निर्णय ले सकता है।’’

यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘इसलिए हम उन्हें तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी अस्पताल भेज रहे हैं।’’

गौरतलब है कि दंपति ने कथित तौर पर अंधविश्वास के कारण 25 जनवरी को मदनपल्ली में 20 से 25 साल की उम्र की अपनी दो बेटियों की ‘हत्या’ कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Superstitious' couple in Andhra Pradesh sent to hospital for psychological examination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे