संघ का यह प्रचारक बंगाल में बीजेपी की जीत का नायक बना!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 23, 2019 04:40 PM2019-05-23T16:40:12+5:302019-05-23T16:44:36+5:30

त्रिपुरा में 25 वर्षीय वामपंथी सरकार को उखाड़ने वाले शख्स सुनील देवधर ही बंगाल में बीजेपी की जीत के सूत्रधार हैं. अमित शाह ने उन्हें बंगाल में जीत का जिम्मा दिया था. सुनील देवधर आरएसएस के प्रचारक रहे हैं जो महाराष्ट्र में सक्रिय रहे हैं.

Sunil Deodhar is the chanakya behind bjp victory in bengal | संघ का यह प्रचारक बंगाल में बीजेपी की जीत का नायक बना!

सुनील देवधर को अमित शाह ने बंगाल भेजा था.

Highlightsबीजेपी बंगाल में 20 सीटें जीतने की तरफ बढ़ रही है.बंगाल में टीएमसी -बीजेपी के बीच चुनाव में जबरदस्त हिंसा हुई.

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है. अपने अकेले दम पर 300 का आंकड़ा पार करती हुई बीजेपी अब एनडीए 350 की तरफ बढ़ रही है. इस बीच कांग्रेस 50 से 55 सीट और यूपीए 100 से नीचे जा चुकी है. 

बीजेपी बंगाल में अप्रत्याशित जीत की तरफ बढ़ रही है. बंगाल में बीजेपी 20 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रही है. अमित शाह और पीएम मोदी ने बंगाल में इस बार पूरा जोर लगाया जिसका असर देखने को मिल रहा है. लेकिन बंगाल का चाणक्य कोई और भी है जिसकी चर्चा भारतीय राजनीति में एक बार और हो चुकी है. 

त्रिपुरा में 25 वर्षीय वामपंथी सरकार को उखाड़ने वाले शख्स सुनील देवधर ही बंगाल में बीजेपी की जीत के सूत्रधार हैं. अमित शाह ने उन्हें बंगाल में जीत का जिम्मा दिया था. सुनील देवधर आरएसएस के प्रचारक रहे हैं जो महाराष्ट्र में सक्रिय रहे हैं. त्रिपुरा में बीजेपी की जीत के बाद सुनील देवधर का नाम राष्ट्रीय मीडिया में छाया था. 

राजनीतिक पंडितों की नजर इस बार सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल पर टिकी थी क्योंकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पीएम नरेन्द्र मोदी के बीच पूरे चुनाव प्रचार के दौरान अप्रत्याशित रूप से तल्खियां देखने को मिली थी. 

चुनाव प्रचार में दीदी बनाम मोदी-शाह

ममता बनर्जी ने अपने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और पीएम मोदी को ही निशाने पर रखा. कांग्रेस और वाम दल राज्य के राजनीतिक विमर्श से गायब रहें. बंगाल में सभी 7 चरणों में बड़े पैमानों पर हिंसा हुए. लेकिन इस बीच बंगाल बम्पर वोटिंग का साक्षी भी बना. सभी 7 चरणों में वोटिंग 70 से 80 फीसदी के बीच हुए. 

Web Title: Sunil Deodhar is the chanakya behind bjp victory in bengal