सुल्तानपुर का नाम कुशभवनगर करने के लिये राज्यपाल ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, दिए ऐतिहासिक प्रमाण!

By भाषा | Published: April 1, 2019 10:32 AM2019-04-01T10:32:29+5:302019-04-01T11:24:34+5:30

विगत वर्ष सुल्तानपुर की लंभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ने मांग उठाई थी कि जिले का नाम भगवान राम के पुत्र कुश के नाम पर कुशभवनपुर किया जाए।

Sultanpur to Kushabhavanagar, a letter written by the Governor to the CM Yogi, given historical evidence! | सुल्तानपुर का नाम कुशभवनगर करने के लिये राज्यपाल ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, दिए ऐतिहासिक प्रमाण!

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सुल्तानपुर जिले का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने के सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। नाईक ने गत 28 मार्च को लिखे इस पत्र में कहा, ‘‘राजपूताना शौर्य फाउंडेशन के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मुझसे मुलाकात कर एक पुस्तक 'सुल्तानपुर इतिहास की झलक' तथा ज्ञापन दिनांक 25-03-2019 प्रदत्त किया गया है, जिसमें उन्होंने सुल्तानपुर को हेरिटेज सिटी में शामिल किये जाने तथा उसका नामांतरण कर प्राचीन नाम कुशभवनपुर किये जाने का अनुरोध किया है।’’ 

उन्होंने पत्र में कहा ‘‘उक्त ज्ञापन के साथ प्रदत्त पुस्तक के पृष्ठ संख्या : 4, 6, 16 एवं 202 की ओर विशेष रूप से ध्यानाकर्षण कराया गया है।’’ राज्यपाल ने पत्र में यह भी कहा ‘‘प्राप्त पुस्तक एवं पत्र की प्रति संलग्नकों सहित समुचित कार्यवाही हेतु प्रेषित है।'' गौरतलब है कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले साल फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया था। उसका यह कदम खासी चर्चा का विषय रहा था।

विगत वर्ष सुल्तानपुर की लंभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ने मांग उठाई थी कि जिले का नाम भगवान राम के पुत्र कुश के नाम पर कुशभवनपुर किया जाए। दिसंबर में विधायक देवमणि द्विवेदी ने इस संबंध में विधानसभा में बहस उठाई थी। 

English summary :
Uttar Pradesh Governor Ram Naik has written a letter to the Chief Minister Yogi Adityanath in relation to changing the name of Sultanpur district to Kushabhavanpur.


Web Title: Sultanpur to Kushabhavanagar, a letter written by the Governor to the CM Yogi, given historical evidence!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे