नौकरी से निकाले जाने पर युवक ने की आत्‍महत्‍या, वीडियो मेंमहिला समेत तीन को बताया जिम्मेदार

By भाषा | Updated: March 12, 2021 20:25 IST2021-03-12T20:25:16+5:302021-03-12T20:25:16+5:30

Suicide commits suicide after being fired, tells three, including woman in video, responsible | नौकरी से निकाले जाने पर युवक ने की आत्‍महत्‍या, वीडियो मेंमहिला समेत तीन को बताया जिम्मेदार

नौकरी से निकाले जाने पर युवक ने की आत्‍महत्‍या, वीडियो मेंमहिला समेत तीन को बताया जिम्मेदार

मेरठ, 12 मार्च उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में नौकरी से निकाले जाने से आहत एक युवक ने शराब के साथ सल्फास का सेवन कर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या के लिये अपनी कंपनी के तीन लोगों को जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि टीपी नगर थाना क्षेत्र के शिव कुंज कॉलोनी निवासी अमित चौधरी (32) एक स्थानीय प्रकाशन में क्लर्क की नौकरी करता था। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही अमित को नौकरी से निकाल दिया गया था।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात उसने बागपत बाईपास पर स्थित एक होटल के एक कमरे में शराब के साथ सल्फास खा लिया । उन्होंने बताया कि इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि उसके पास से एक सुसाइड नाट भी मिला है। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या से पहले उसे फेसबुक पर एक वीडियो भी अपलोड किया था । उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट और फेसबुक वीडियो में युवक ने आत्महत्या के लिए प्रकाशन की एक महिला समेत तीन अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फेसबुक की वीडियो और फोन की डिटेल कब्जे में ले ली गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है और देखा जा रहा है कि अमित चौधरी को किस वजह से नौकरी से निकाला गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suicide commits suicide after being fired, tells three, including woman in video, responsible

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे