हरियाणा में गन्ने के दाम में बढ़ोतरी नाकाफी: हुड्डा

By भाषा | Updated: September 16, 2021 22:41 IST2021-09-16T22:41:24+5:302021-09-16T22:41:24+5:30

Sugarcane price hike in Haryana insufficient: Hooda | हरियाणा में गन्ने के दाम में बढ़ोतरी नाकाफी: हुड्डा

हरियाणा में गन्ने के दाम में बढ़ोतरी नाकाफी: हुड्डा

चंडीगढ़, 16 सितंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से गन्ने के दाम में की गई बढ़ोतरी नाकाफी है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘इन दिनों भाजपा-जजपा सरकार गन्ने का दाम सिर्फ 12 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर जमकर प्रचार व इवेंटबाजी कर रही है। जबकि खेती की बढ़ती लागत की तुलना में सभी फसलों की एमएसपी व गन्ने की कीमत में बढ़ोतरी नाममात्र है।’’

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा साढ़े 9 साल के कार्यकाल में गन्ने के दाम में 165 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई, यानी हर साल 16 प्रतिशत से भी ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई। वहीँ, भाजपा सरकार के 7 साल के कार्यकाल में कुल 16 प्रतिशत यानी कांग्रेस से 10 गुना कम बढ़ोतरी हुई।’’

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के मुताबिक, हरियाणा में 2005 तक किसानों को गन्ने का सिर्फ 117 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाता था। लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद इसमें ऐतिहासिक 193 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए, रेट 310 रुपये तक पहुंचाया गया, जबकि, भाजपा सरकार ने 7 साल में सिर्फ 52 रुपये बढ़ोतरी की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sugarcane price hike in Haryana insufficient: Hooda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे