महाराष्ट्र में बीजेपी नहीं बनाएगी अल्पसंख्यक सरकार, मुनगंटीवार ने कहा-हमारी ऐसी कोई योजना नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 7, 2019 12:11 PM2019-11-07T12:11:34+5:302019-11-07T12:11:34+5:30

पोर्टफोलियो के समान आवंटन और मुख्यमंत्री पद साझा करने की शिवसेना की मांग को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच गतिरोध बना हुआ है।

Sudhir Mungantiwar bjp have no stake claim to form a minority government | महाराष्ट्र में बीजेपी नहीं बनाएगी अल्पसंख्यक सरकार, मुनगंटीवार ने कहा-हमारी ऐसी कोई योजना नहीं

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 105 सीटों पर जीत हासिल की है.

Highlightsभागवत, उद्धव के बीच अभी कोई बातचीत नहीं हुई : राउतभाजपा ने ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद साझा करने की शिवसेना की मांग खारिज कर दी है।

महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनाने के लिए शिवसेना को लगातार मनाने की कोशिश कर रही है। गुरुवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, हम एक मजबूत और स्थिर सरकार चलाना चाहते हैं, हम शिवसेना के साथ सरकार बनाना चाहते हैं। उद्धव जी ने स्वयं कहा था कि देवेंद्र फड़नवीस जी भी शिव सैनिक हैं। 

बीजेपी  नेता आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे। नई सरकार के लिए अगले 48 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है। अल्पसंख्यक सरकार बनाने की बात पर मुनगंटीवार ने कहा कि ऐसा करने की हमारी कोई योजना नहीं है।

भागवत, उद्धव के बीच अभी कोई बातचीत नहीं हुई : राउत

शिवसेना के नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बीच अब तक कोई बातचीत नहीं हुई है। राउत ने ठाकरे की शिवसेना विधायकों के साथ बैठक से पूर्व संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी और विपक्षी कांग्रेस एवं राकांपा के विधायक ‘‘पाला नहीं बदलेंगे’’।

राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, ‘‘भागवत और ठाकरे के बीच अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है।’’ यह पूछे जाने पर कि राज्य में सरकार गठन को लेकर बने गतिरोध के बीच क्या उनके विचार पार्टी के विचारों का प्रतिनिधित्व करते हैं, उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के विचारों को सामने रखा।’’

पोर्टफोलियो के समान आवंटन और मुख्यमंत्री पद साझा करने की शिवसेना की मांग को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच गतिरोध बना हुआ है। भाजपा ने ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद साझा करने की शिवसेना की मांग खारिज कर दी है।

मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को समाप्त होगा। दोनों दलों के सूत्रों ने बुधवार को कहा था कि दोनों दलों के बीच पीछे के दरवाजे से बातचीत चल रही है और सफलता मिलने की उम्मीद है।

Web Title: Sudhir Mungantiwar bjp have no stake claim to form a minority government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे