दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थी 3 महीने की बच्ची, हुआ सफल ऑपरेशन, घर पर मनाएगी अपनी पहली ईद

By भाषा | Published: June 2, 2019 06:48 AM2019-06-02T06:48:18+5:302019-06-02T06:48:18+5:30

लखनऊ की इस मासूम को दुर्लभ सुपरकार्डियक टीएपीवीडी (टोटल एनोमैलस पल्मोनरी वेनस ड्रेनेज) बीमारी थी। इस बीमारी के कारण फेफड़ों से आने वाला रक्त दिल तक नहीं पहुंचता।

Successful operation of 3 month-old girl suffering from rare disease, will celebrate first Eid at home | दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थी 3 महीने की बच्ची, हुआ सफल ऑपरेशन, घर पर मनाएगी अपनी पहली ईद

प्रतीकात्मक तस्वीर।

तीन महीने की जुबिया फातिमा करीब सात घंटे की सफल हृदय शल्यक्रिया के बाद अब अपनी पहली ईद घर पर मनाएगी। जुबिया जन्म से ही दिल की एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थी। लखनऊ की इस मासूम को दुर्लभ सुपरकार्डियक टीएपीवीडी (टोटल एनोमैलस पल्मोनरी वेनस ड्रेनेज) बीमारी थी। इस बीमारी के कारण फेफड़ों से आने वाला रक्त दिल तक नहीं पहुंचता।

इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के पीडिएट्रिक कार्डियो-थोरेसिक सर्जन मुथु जोठी ने कहा कि जुबिया का जन्म ऐसे माता-पिता से हुआ था जो निकट संबंध रखते हैं और उसका जन्म समय से पूर्व सीजेरियन से हुआ। उसकी त्वचा का रंग हल्का नीला था और एक महीने की उम्र से ही वह तेजी से सांस लेती थी।

उन्होंने कहा कि उसके माता-पिता ने अपने शहर में डॉक्टरों से परामर्श किया। डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए दिल्ली भेज दिया। जुबिया करीब चार दिन तक वेंटीलेटर पर रही और उसे आठ अप्रैल को सर्जरी के एक सप्ताह बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

बच्ची की मां ने कहा, ‘‘अपने बच्चे को स्वस्थ देखने से बढ़कर कोई खुशी नहीं होती। यह ऐसा है कि ईद इस साल जल्दी आ गई है। हम डॉक्टरों का दिल से आभार जताते हैं। उन्होंने कभी हार नहीं मानी और कभी हमें निराश होने नहीं दिया।’’ 

Web Title: Successful operation of 3 month-old girl suffering from rare disease, will celebrate first Eid at home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे