जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बल के संयुक्त टीम को मिली सफलता, बड़ी मात्रा में हथियार, हथगोले व विस्फोटक बरामद

By अनुराग आनंद | Published: October 13, 2020 02:30 PM2020-10-13T14:30:22+5:302020-10-13T14:30:22+5:30

कश्मीर में पुलिस इनपुट के आधार पर संयुक्त ऑपरेशन करके भारतीय सेना, सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए।

Successful joint team of security forces in Jammu and Kashmir, large amount of weapons, grenades and explosives recovered | जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बल के संयुक्त टीम को मिली सफलता, बड़ी मात्रा में हथियार, हथगोले व विस्फोटक बरामद

जम्मू कश्मीर में बरामद हथियार व विस्फोटक (एएनआई फोटो)

Highlightsइससे पहले शनिवार को पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा के पार से जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में हथियार और गोला-बारूद भेजने का प्रयास किया गया था।अधिकारियों ने शनिवार को बताया था कि सेना पाकिस्तानी प्रयास को विफल करते हुए एके74 राइफल समेत हथियारों का जखीरा बरामद किया।

श्रीनगरः जम्मू और कश्मीर पुलिस को मिली इनपुट के आधार पर भारतीय सेना, सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त ऑपरेशन टीम ने कल (सोमवार) कुपवाड़ा के गुंडी शत में बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किया।

एएनआई से मिल रही जानकारी के मुताबिक, वसूली में 10 पत्रिकाओं के साथ 5 पिस्तौल, 5 हथगोले और गोला बारूद के 138 गोल शामिल हैं। इस बात की जानकारी मीडिया को भारतीय सेना के चिनार कोर ने दी है। 

बता दें कि इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा के पार से जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में हथियार और गोला-बारूद भेजने के प्रयास को सेना ने विफल कर दिया था। अधिकारियों ने शनिवार को बताया था कि सेना ने एके74 राइफल समेत हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सतर्क सैनिकों ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से हथियार भेजने की पाकिस्तान की कोशिश को नाकाम कर दिया। 

उन्होंने कहा कि सेना ने दो-तीन लोगों को किशनगंगा नदी में एक रस्सी से बंधी ट्यूब में कुछ चीजें भेजते देखा। अधिकारी के अनुसार, सैनिक तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने चार एके74 राइफल, आठ मैगजीन और दो बैग में बंद 240 कारतूस बरामद किये। इलाके को घेर लिया गया और तलाशी अभियान जारी है। 

उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से हथियार और गोलाबारुद की तस्करी करने की आतंकियों की एक और साजिश थी, लेकिन चौकन्ने सैनिकों की त्वरित कार्रवाई ने इसे सफलतापूर्वक विफल कर दिया। श्रीनगर स्थित चिनार कोर के कोर कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू ने कहा कि पाकिस्तान की मंशा में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

उन्होंने यहां पास ही रंगरेथ इलाके में एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘पाकिस्तान ने आज सुबह केरन सेक्टर में किशनगंगा नदी के रास्ते चार एके74 राइफल और एक ट्यूब में गोला-बारूद का जखीरा भेजने की कोशिश की, लेकिन हमारे चौकन्ने सैनिकों ने निगरानी उपकरणों की मदद से जखीरे को बरामद कर लिया। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान की मंशा में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हम भविष्य में भी उनकी कोशिशों को नाकाम करते रहेंगे।’’ 

कोर कमांडर ने कहा, ‘‘केरन, तंगधार, जम्मू सेक्टर और पंजाब में भी इस तरह की कोशिशें हुई हैं। इसका मुख्य मकसद कश्मीर के लोगों को हमेशा आतंकवाद में लिप्त रखना है। लेकिन हमारा संकल्प हथियार इस तरह आने से रोकने का है ताकि यहां लोगों को कम से कम नुकसान हो। हमें इसमें लोगों से सहयोग की अपेक्षा है ताकि हम आतंकवाद को रोक सकें।’’

Web Title: Successful joint team of security forces in Jammu and Kashmir, large amount of weapons, grenades and explosives recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे