लाइव न्यूज़ :

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने गौतम अडाणी पर साधा निशाना, कहा-मैंने देखे हैं मनी लांड्रिंग कानून के उल्लंघन के साक्ष्य

By अभिषेक पारीक | Updated: June 14, 2021 18:46 IST

भाजपा से राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भी अडाणी समूह के संस्थापक गौतम अडाणी पर निशाना साधा है। स्वामी ने एक ट्वीट के जरिये कहा कि मैंने मनी लांड्रिंग कानून के उल्लंघन के साक्ष्य देखे हैं। 

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने साधा गौतम अडाणी पर निशाना। स्वामी ने एक ट्वीट में लिखा कि मनी लांड्रिंग कानून के उल्लंघन के साक्ष्य मैंने देखे हैं। सुब्रह्मण्यम स्वामी ने इससे पूर्व बैंकों का 4.5 लाख करोड़ बकाया होने का आरोप लगाया था। 

अडाणी समूह की कंपनियों में हिस्सेदारी रखने वाले कुछ एफपीआई खातों को राष्ट्रीय प्रतिभूति डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएनडीएल) द्वारा जब्त करने की खबर है। जिसके बाद भाजपा से राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भी अडाणी समूह के संस्थापक गौतम अडाणी पर निशाना साधा है। स्वामी ने एक ट्वीट के जरिये कहा कि मैंने मनी लांड्रिंग कानून के उल्लंघन के साक्ष्य देखे हैं। 

स्वामी ने अडाणी समूह से जुड़ा मामला सामने आने के बाद एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'करतब दिखाने वाले कलाकार अडाणी द्वारा मनी लांड्रिंग कानून के उल्लंघन के साक्ष्य मैंने देखे हैं। यह मामला प्रवर्तन निदेशालय में मुकदमा चलाने के लिए है। मामला बिगड़ न जाए इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय का मुकदमा शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी को प्रवर्तन निदेशालय के उच्च अधिकारियों का बैकग्राउंड चैक करना चाहिए।'

गोल पोस्ट बदलने से सावधान रहे-स्वामी

हालांकि जब एक ट्विटर यूजर ने कहा कि अडाणी ग्रुप ने आरोपों से इनकार किया है तो स्वामी ने जवाब दिया कि मैं उस मुद्दे पर नहीं बल्कि मनी लांड्रिग पर हूं। इसलिए गोल पोस्ट बदलने से सावधान रहें। 

अडाणी समूह ने खबर को बताया गलत

अडाणी समूह की कंपनियों के एफपीआई खातों को एनएसडीएल द्वारा जब्त करने की खबर के बाद इन कंपनियों के शेयरों में सोमवार सुबह 25 फीसद की भारी गिरावट देखी गई। हालांकि अडाणी समूह ने कहा है कि उनके पास लिखित जानकारी है कि उसके शीर्ष शेयरधारकों में शामिल तीन विदेशी फंडों के खातों को जब्त नहीं किया गया है। साथ ही उन्होंने जब्ती की  खबर को गलत और भ्रामक बताया। 

शेयर में जबरदस्त गिरावट

इस खबर के आते ही शेयर बाजार में अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। अडाणी एंटरप्राइजेज बीएसई पर 24.99 फीसदी की गिरावट के साथ 1,201.10 रुपये पर, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 18.75 फीसदी की गिरावट के साथ 681.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा अडाणी ग्रीन एनर्जी पांच प्रतिशत गिरकर 1,165.35 रुपये पर, अडाणी टोटल गैस पांच प्रतिशत गिरकर के साथ 1,544.55 रुपये पर, अडाणी ट्रांसमिशन पांच प्रतिशत गिरकर 1,517.25 रुपये पर और अडाणी पावर 4.99 प्रतिशत गिरकर 140.90 रुपये पर आ गए। इन सभी शेयरों ने अपनी निचली सर्किट सीमा को पार कर लिया। 

पहले भी निशाना साध चुके स्वामी

इससे पूर्व करीब छह महीने पहले सुब्रह्मण्यम स्वामी ने गौतम अडाणी को लेकर एक ट्वीट किया था और जिसमें लिखा था कि बैंकों का उन पर करीब 4.5 लाख करोड़ रुपए का एनपीए है। यदि मैं गलत हूं तो उसे सुधारें। फिर भी 2016 से उनकी संपत्ति हर दो साल में दोगुना हो रही है।  वह बैंकों का भुगतान क्यों नहीं कर रहे हैं?

टॅग्स :सुब्रमणियन स्वामीगौतम अदाणी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारकौन हैं अरविंद श्रीनिवास, आदित पलिचा और कैवल्य वोहरा, अमीर लोगों की सूची में शामिल, आखिर क्या करते हैं युवा उद्यमी

कारोबारTop 100 Richest Indians 2025: ये हैं भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन, आ गई रईस परिवारों की नई लिस्ट

कारोबारगौतम अडानी की कुल संपत्ति एक दिन में ₹299 करोड़ बढ़ी, सेबी द्वारा हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों से क्लीन चिट मिलने के बाद हुआ ऐसा

कारोबारHindenburg Row: गौतम अडानी ने सेबी की क्लीन चिट के बाद कहा- झूठी खबरें फैलाने वालों को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए

भारत12 दिसंबर को कोलकाता पहुंचेंगे लियोनेल मेस्सी, भारत में रहेंगे 3 दिन, पीएम मोदी से भी मिलेंगे स्टार खिलाड़ी, देखिए शेयडूल

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी