गुजरात में नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्र भी एक फरवरी से स्कूल जा सकेंगे
By भाषा | Updated: January 27, 2021 17:22 IST2021-01-27T17:22:11+5:302021-01-27T17:22:11+5:30

गुजरात में नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्र भी एक फरवरी से स्कूल जा सकेंगे
अहमदाबाद, 27 जनवरी गुजरात सरकार ने दसवीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने के कुछ सप्ताह बाद बुधवार को नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को भी एक फरवरी से स्कूल जाने की अनुमति प्रदान की।
गांधीनगर में मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडास्मा ने इस फैसले का ऐलान किया।
मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक फरवरी से कोचिंग दोबारा खोलने की अनुमति देने का भी निर्णय लिया है।
कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण नौ महीने से ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद कक्षा दस और 12 के लिए स्कूल तथा अंतिम वर्ष और परास्नातक के छात्रों के लिए कालेज, 11 जनवरी से दोबारा खोले गए थे।
चूडासमा ने कहा, “स्कूल आने वाले छात्रों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ी है। कक्षा दस और 12 की पढ़ाई संतोषजनक रूप से चल रही है और कोविड-19 के नियमों का भी पालन किया जा रहा है। इसलिए सरकार ने अब कक्षा नौ और 11 के छात्रों को एक फरवरी से स्कूल आने की अनुमति देने का निर्णय लिया है।”
मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के लिए पहले जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन कक्षा नौ और 11 के छात्रों के लिए भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “इसके अलावा, कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों के लिए कोचिंग संस्थान भी एक फरवरी से दोबारा खुल सकेंगे। हालांकि इन संस्थानों को कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।