छात्रों और कार्यकर्ताओं ने जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद को इंसाफ दिलाने की मांग की
By भाषा | Updated: October 15, 2021 23:44 IST2021-10-15T23:44:12+5:302021-10-15T23:44:12+5:30

छात्रों और कार्यकर्ताओं ने जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद को इंसाफ दिलाने की मांग की
नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नजीब अहमद को न्याय दिलाने की मांग करते हुए शुक्रवार को छात्र और कार्यकर्ता एकत्र हुए। अहमद पिछले पांच साल से लापता है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ सदस्यों के साथ कथित तौर पर अहमद का झगड़ा हुआ था जिसके बाद 15 अक्टूबर 2016 से वह लापता है। शुक्रवार को भारतीय इस्लामिक छात्र संगठन ने ‘नजीब के लिए इंसाफ सम्मेलन’ का आयोजन किया।
‘यूनाइटेड अगेंस्ट हेट’ संस्था के संयोजक नदीम खान ने कहा कि देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बावजूद नजीब अहमद को इंसाफ नहीं मिला है। बिरसा अंबेडकर फुले छात्र संघ (बापसा) के कार्यकर्ताओं ने भी सम्मेलन में हिस्सा लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।