जींद में जजपा विधायक के एक कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर संघर्ष, 16 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज

By भाषा | Updated: March 4, 2021 20:46 IST2021-03-04T20:46:14+5:302021-03-04T20:46:14+5:30

Struggle over joining a program of JJP MLA in Jind, cases registered against 16 people | जींद में जजपा विधायक के एक कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर संघर्ष, 16 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज

जींद में जजपा विधायक के एक कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर संघर्ष, 16 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज

जींद, चार मार्च किसानों द्वारा हरियाणा के गांवों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेताओं का बहिष्कार करने के आह्वान के बीच जींद जिले के सिवाहा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में जजपा विधायक अमरजीत ढांडा के शामिल होने को लेकर दो पक्षों के बीच बुधवार को संघर्ष हो गया। इस घटना के सिलसिले में पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।

बताया जाता है कि ढांडा कुछ दिन पहले गांव में आये थे और एक लोक गायक ने उस कार्यक्रम के दौरान उनकी ‘‘प्रशंसा’’ की थी। सिवाहा गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विधायक ढांडा को गांव के एक पक्ष ने बुलाया था और इससे दूसरा पक्ष नाराज हो गया था और इसी बात को लेकर उनमें बुधवार को संघर्ष हो गया।

सिवाहा गांव के सरपंच वेदपाल ने बताया कि गत 27 फरवरी को गांव में दादा खेड़ा का भंडारा लगाया गया था जिसमें ढांडा भी पहुंचे थे और इसी को लेकर एक पक्ष दूसरे पक्ष से नाराज था।

पुलिस के अनुसार सिवाहा गांव निवासी अशोक ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि बुधवार को वह और उनके कुछ साथी पिल्लूखेड़ा मंडी में भारतीय किसान यूनियन के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे कि इसी दौरान गांव पिल्लूखेड़ा और सिवाहा के बीच एक पक्ष के लोगों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया।

शिकायत में आरोप लगाया है कि इन लोगों ने उन पर गोलीबारी भी की जिसमें चार लोग घायल हो गये।

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने इस शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धारा और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार वहीं दूसरी ओर सिवाहा गांव निवासी सचिन ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि बुधवार की शाम को वह घर लौट रहा था और उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे तथा उसके परिजनों को रास्ते में घेर लिया और हमला कर दिया जिसमें तीन लोग घायल हो गये।

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने सचिन की शिकायत पर दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस बीच गांव सिवाहा में जजपा विधायक के एक कार्यक्रम में शामिल होने के कारण उपजे विवाद के चलते खटकड़ टोल प्लाजा पर बृहस्पतिवार को किसानों ने भारी रोष जताया। किसानों ने विधायक अमरजीत ढांडा का पुतला फूंका।

अखिल भारतीय जाट महासभा के जिला अध्यक्ष विकास सफाखेड़ी और खेड़ाखाप के प्रधान सतबीर पहलवान ने कहा कि अगर विधायक ढांडा गांव सिवाहा में नहीं जाते तो वहां संघर्ष कतई नहीं होता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Struggle over joining a program of JJP MLA in Jind, cases registered against 16 people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे