लाइव न्यूज़ :

जांच के बाद शरजील उस्मानी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी: अजित पवार

By भाषा | Updated: March 5, 2021 00:37 IST

Open in App

मुंबई, चार मार्च महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि जांच के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता शरजील उस्मानी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिस पर इस साल जनवरी में पुणे में एल्गार परिषद में अपनी टिप्पणी से धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है।

पवार ने राज्य की विधान परिषद में ''तथाकथित पत्रकार'' की ओर इशारा करते हुए यह भी कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के सामने खतरा पैदा करने वाले किसी व्यक्ति का समर्थन करने का कोई कारण नहीं है।

पवार ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा स्पष्ट रूप से रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी की ओर था।

उन्होंने कहा, ''शरजील उस्मानी और अपराध करने वाले अन्य लोगों के खिलाफ जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। देश और राज्य की सामाजिक सुरक्षा पर दो राय नहीं होनी चाहिए।''

महाराष्ट्र भाजपा उस्मानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है।''

रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के एक स्पष्ट संदर्भ में, पवार ने कहा, ''एक तथाकथित पत्रकार के खिलाफ आरोप लगाए गए। उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया था। उन पर व्हाट्सएप पर देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर और गोपनीय जानकारी देने का आरोप है। इस पत्रकार ने पुलवामा आतंकी हमले में देश के जवानों के शहीद होने के बाद खुशी जाहिर की थी।''

पवार ने कहा, ''राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले किसी भी व्यक्ति का साथ देने का कोई कारण नहीं है। हम सभी को ऐसे मुद्दों पर समझदारी से काम लेना चाहिए। यह मेरा स्पष्ट दृष्टिकोण है और यह हमारे महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का भी दृष्टिकोण है।''

अपने संबोधन के दौरान, पवार ने यह भी कहा कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की एमवीए सरकार महाराष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि विकास निधि के आवंटन में राज्य के किसी भी क्षेत्र के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

क्रिकेटटी20 विश्व कप के लिए भारत की संभावित टीम?, खराब फॉर्म को देखते हुए क्या सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी?, गिल या जायसवाल कौन मारेगा बाजी?

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे

भारत अधिक खबरें

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन पहली बार 23 दिसंबर को पटना पहुंचेंगे, भव्य रोड शो में शामिल हो सकते अमित शाह

भारतVIDEO: डिंपल यादव बोलीं, राम के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है भाजपा

भारतसतीश जारकिहोली के रात्रिभोज में पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया?, शिवकुमार ने कहा, रात्रिभोज पर मिलने में क्या गलत है?, क्या हम कह सकते रात्रिभोज मत करो?

भारतगरीबों को नुकसान पहुंचाने वाला बिल, प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला

भारतजनता के असीम प्रेम और समर्थन से बड़ी प्रेरणा, विजय ने कहा-मेरी जिंदगी के हर पड़ाव में तमिलनाडु के लोग मेरे साथ रहे