एसटीएफ ने मालवाहक वाहनों से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 4, 2021 10:40 IST2021-10-04T10:40:33+5:302021-10-04T10:40:33+5:30

STF busts gang stealing goods vehicles, four arrested | एसटीएफ ने मालवाहक वाहनों से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, चार गिरफ्तार

एसटीएफ ने मालवाहक वाहनों से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, चार गिरफ्तार

भुवनेश्वर, चार अक्टूबर ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कटक जिले में मालवाहक वाहनों से चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया और इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के बाद एसटीएफ की टीम ने रविवार को चौद्वार थाना क्षेत्र के गोपालपुर में अजय प्रधान उर्फ भुअन के गोदाम में छापा मारा और चुराया हुआ 37 टन हार्ड कोक, तीन टन चार्ज क्रोम, दो ट्रक, एक जेसीबी और दो मोटरसाइकिल जब्त की।

एसटीएफ ने एक बयान में कहा, “पुख्ता जानकारी के आधार पर कटक जिले के गोपालपुर में एसटीएफ द्वारा माल चोरी के पुराने अपराधी भुअन उर्फ अजय प्रधान के गोदाम पर छापा मारा गया।”

एसटीएफ ने कहा कि इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उसने बताया कि ये लोग गोदाम में इस माल के रखे होने के बारे में कोई वैध दस्तावेज या कारण नहीं बता सके। इस संबंध में चौद्वार पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: STF busts gang stealing goods vehicles, four arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे