एसटीएफ ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया, एक करोड़ रुपए से ज्यादा का गांजा बरामद

By भाषा | Updated: June 29, 2021 20:20 IST2021-06-29T20:20:30+5:302021-06-29T20:20:30+5:30

STF arrested two smugglers, ganja worth more than one crore rupees recovered | एसटीएफ ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया, एक करोड़ रुपए से ज्यादा का गांजा बरामद

एसटीएफ ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया, एक करोड़ रुपए से ज्यादा का गांजा बरामद

लखनऊ, 29 जून उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य का गांजा बरामद किया।

एसटीएफ सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिलने पर चंदौली जिले के सब्जी मंडी समिति के पास सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे बिहार निवासी दो तस्करों लाल बाबू यादव और रमाकांत यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपए है।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ को खबर मिली थी कि एक ट्रक से भारी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे ट्रक पर लदे सामान के बीच गांजा छुपा कर लाते थे और उन्हें गांजा लाने पर किराए के अतिरिक्त 50 हजार रुपए मिलते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: STF arrested two smugglers, ganja worth more than one crore rupees recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे