एसटीएफ ने फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिये नौकरी दिलाने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन को गिरफ्तार किया
By भाषा | Updated: September 17, 2021 23:51 IST2021-09-17T23:51:40+5:302021-09-17T23:51:40+5:30

एसटीएफ ने फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिये नौकरी दिलाने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन को गिरफ्तार किया
लखनऊ, 17 सितंबर उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने शुक्रवार को लखनऊ से फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति कराने वाले गिरोह के सरगना व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ लखनऊ के विभूति खंड थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार एसटीएफ ने गिरोह के सरगना रामनिवास उर्फ राम भैया, संजय सिंह तथा रविंद्र कुमार उर्फ रवि को लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से आठ मोबाइल फोन, चार चेकबुक, चार चेक, चार डेबिट कार्ड, तीन क्रेडिट कार्ड, तीन आधार कार्ड, पांच वोटर आईडी, सात पेन ड्राइव व 2.5 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।