लाइव न्यूज़ :

गांवों में कोविड-19 से निपटने की राज्यों की पहल, ऑनलाइन परामर्श, निगरानी समिति तक का किया गठन

By भाषा | Updated: May 13, 2021 16:10 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 13 मई ऐसे में जब कोरोना वायरस महामारी की लहर धीरे-धीरे ग्रामीण इलाकों की ओर विस्तारित हो रही है, कई राज्यों ने पंचायती राज इकाइयों द्वारा स्वघोषित लॉकडाउन, प्रवासियों के आंकड़े जुटाने, बीमारों को मुफ्त ऑनलाइन परामर्श मुहैया कराने सहित कई पहल की हैं।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि गांवों में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए कई राज्यों ने केंद्र से मशविरा करके कदम उठाए हैं।

उन्होंने बताया कि इनमें गुजरात के पंचायती राज संस्थानों द्वारा स्वघोषित लॉकडाउन, असम में राज्य के बाहर और भीतर से पंचायत क्षेत्र में आने वाले प्रवासियों के आंकड़े एकत्र करने के अलावा ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन कुछ ऐसे ही उपाय हैं।

हिमाचल प्रदेश ने बीमार लोगों के परामर्श के लिए ‘ईसंजीवनी ओपीडी’ की शुरुआत की है जबकि केरल में कुडुम्बश्री सामुदायिक नेटवर्क का संयुक्त कार्यक्रम केरल सरकार द्वारा शुरू किया गया है और यह केरल सरकार का एक संयुक्त कार्यक्रम है जिसे गरीब महिलाओं के सामुदायिक विकास सोसाइटी (सीडीएस) द्वारा लागू किया जा रहा है। सीडीएस स्थानीय सरकार की सामुदायिक इकाई की तरह काम करती हैं।

केरल सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक एबुलेंस मुहैया कराने की एक परिवहन योजना शुरू की है। इसके अलावा जरूरतमंद के लिए दो चैम्बर वाली कार और ऑटोरिक्शा भी मुहैया कराई जा रही हैं।

हरियाणा में सामयिक आधार पर जागररूकता कार्यक्रम चलाने के साथ ग्राम निगरानी समिति गठित करने और प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष तौर पर पृथकवास केंद्र स्थापित करने की पहल की गई है।

गुजरात में घर-घर जाकर ऑक्सीमीटर, तापमान नापने वाली मशीन और एंटीजन जांच किट की मदद से लोगों की निगरानी की जा रही है और मरीजों के परिवार की मदद के लिए ग्राम योद्धा समिति गठित की गई है।

आंध्र जैसे राज्यों ने कोरोना कट्टाडी (निगरानी) समिति बनाने की घोषणा की है और राज्य के ग्राम पंचायतों ने ‘ मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं’ के लिए प्रस्ताव पारित किया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत सफाई और घर-घर निगरानी का काम भी कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में ‘निगरानी समिति’ गठित की है जो सफाई पर ध्यान केंद्रिति करेगी जबकि उत्तरखंड ने ग्राम निगरानी समिति गठित की गई है और ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक प्रतिक्रिया समिति का गठन किया है। इसके साथ ही उत्तरखंड ने सामान की आपूर्ति की उचित निगरानी की व्यवस्था की है।

राज्य के पंचायत राज निदेशालाय में सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे काम करने के लिए सहायता डेस्क प्रणाली स्थापित की गई है।

पश्चिम बंगाल में गैर सरकारी संगठनों और स्वयं सहायता समूहों की मदद से जागरूरता अभियान चलाया जा रहा है और इसके तहत स्थानीय बाजार और हाट को नियमों के तहत परिचालन करने के साथ-साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है।

मध्यप्रदेश में अधिक संक्रमण के मामले आने पर गांवों में निषिद्ध क्षेत्र बनाया जा रहा है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या के आधार पर गांवों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा जा रहा है। राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं।

इसी प्रकार महाराष्ट्र में ‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी जागरूरता अभियान चलाया गया है और घर-घर निगरानी के लिए कोरोना रोकथाम समिति गठित की गई।

पंजाब के प्रत्येक गांव में ग्राम निगरानी समिति गठित की गई है जो रात्रि कर्फ्यू सुनिश्चित करने के लिए ‘थिकरी पहरा’ की भी व्यवस्था कर रही है।

राजस्थान के कई ग्रामीण इलाकों में रोजाना मेडिकल किट का वितरण किया जा रहा है।

अरुणाचल प्रदेश में सभी जिला आयुक्तों को परामर्श जारी किया गया है कि वे सार्वजनिक स्थलों को रोगाणु मुक्त कराए, ग्राम निगरानी समिति गठित करें और समुदायों की सहभागिता से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाएं।

बिहार में सभी परिवारों में मास्क वितरित करने और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय स्तर पर ही मास्क खरीदने की पहल की गई है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अन्य राज्यों से भी कोरोना वायरस संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए इसी तरह के पहल करने का आह्वान किया है।

केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय ने भी राज्यों को परामर्श जारी करके ग्राम स्तर पर कोविड-19 प्रबंधन करने और ग्रामीण इलाकों में महामारी को फैलने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने का अनुरोध किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी

क्रिकेटIPL 2026 Auction: सीएसके ने ढूंढ लिया जडेजा का रिप्लेसमेंट, IPL ऑक्शन के इतिहास का सबसे महंगा अनकैप्ड प्लेयर

क्रिकेटIPL Auction 2026: बेस प्राइस 30 लाख और बिके 14.20 करोड़, कौन हैं कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर?

कारोबारयूपी में पीएम फसल बीमा योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला?, खेत मालिक को पता नहीं, पर राशि हड़पी

भारतहैदराबाद का रहने वाला था बोंडी बीच शूटर साजिद अकरम, उसका बेटा ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, तेलंगाना पुलिस ने की पुष्टि

भारत अधिक खबरें

भारतभाजपा को मां के समान मानते?, बिहार प्रमुख संजय सरावगी बोले-आगे बढ़ाने की दिशा में ईमानदारी से काम करेंगे

भारतहरियाणा सरकारः 23वां जिला हांसी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा

भारतआतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवान अमजिद अली, पुलिस ने शहादत को किया सलाम

भारतमहिला डॉक्टर का हिजाब हाथों से खींचकर हटाने से विवादों में घिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष हमलावर

भारतबिहार मंत्रिपरिषद से नितिन नबीन ने दिया इस्तीफा, नीतीश सरकार में सड़क निर्माण और नगर विकास विभाग के मंत्री थे