Madhya Pradesh: उज्जैन में बनेगी प्रदेश की पहली मेडिसिटी, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कही ये बात

By मुकेश मिश्रा | Updated: November 19, 2024 21:49 IST2024-11-19T21:49:16+5:302024-11-19T21:49:16+5:30

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पिछले 20 साल में मध्य प्रदेश सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाएं हैं। वर्ष 2004-05 में प्रदेश में मात्र 5 मेडिकल कॉलेज थे, वर्तमान में प्रदेश में 17 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं और 8 निर्माणाधीन हैं। 

State's first Medicity will be built in Ujjain: Chief Minister Dr. Yadav | Madhya Pradesh: उज्जैन में बनेगी प्रदेश की पहली मेडिसिटी, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कही ये बात

Madhya Pradesh: उज्जैन में बनेगी प्रदेश की पहली मेडिसिटी, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कही ये बात

इंदौर: उज्जैन में प्रदेश की पहली मेडिसिटी बनने जा रही है। राज्य सरकार चिकित्सा सेवा और चिकित्सा शिक्षा के लिए गंभीर है।  चिकित्सा सेवा और आयुष के माध्यम से स्वास्थ्य और चिकित्सा को समग्रता में देखते हुए नई अवधारणा पर कार्य हो रहा है। इसके चलते उज्जैन में बनने वाली मेडिसिटी में न केवल मेडिकल कॉलेज रहेगा अपितु नर्सिंग, पैरामेडिकल, अनुसंधान सुविधा, चिकित्सक-विशेषज्ञ और स्टॉफ के आवास सहित संपूर्ण व्यवस्था होगी। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही। उन्होंने कहा कि वे स्वयं इस कैंपस का भूमि-पूजन करेंगे। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पिछले 20 साल में मध्य प्रदेश सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाएं हैं। वर्ष 2004-05 में प्रदेश में मात्र 5 मेडिकल कॉलेज थे, वर्तमान में प्रदेश में 17 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं और 8 निर्माणाधीन हैं। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिंहस्थ अवधि में लगभग 15 करोड़ की आबादी उज्जैन में होगी। सामान्य समय में भी लगभग 5 से 7 करोड़ यात्री प्रतिवर्ष उज्जैन पधार रहे हैं। अतः यहां मेडिसिटी का बनना उपयोगी और महत्वपूर्ण है। उज्जैन में आकार ले रही मेडिसिटी के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Web Title: State's first Medicity will be built in Ujjain: Chief Minister Dr. Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे