राज्य चुनाव आयोग ने कोविड-19 का नि:शुल्क टीका देने की घोषणा पर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा

By भाषा | Updated: December 14, 2020 23:32 IST2020-12-14T23:32:04+5:302020-12-14T23:32:04+5:30

State Election Commission seeks response from Chief Minister on announcement of giving free vaccine to Kovid-19 | राज्य चुनाव आयोग ने कोविड-19 का नि:शुल्क टीका देने की घोषणा पर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा

राज्य चुनाव आयोग ने कोविड-19 का नि:शुल्क टीका देने की घोषणा पर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा

तिरुवनंतपुरम, 14 दिसंबर राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से लोगों के बीच कोविड-19 का टीका मुफ्त में वितरित करने की घोषणा के बारे में जवाब मांगा है।

विजयन ने स्थानीय निकाय चुनावों के तीसरे चरण का प्रचार समाप्त होने से ठीक पहले शनिवार को यह घोषणा की थी।

चार जिलों -- मलाप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कसारगोड में चुनाव सोमवार को हुआ।

राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर मामले में उनसे जवाब मांगा गया है और पूछा गया है कि किन परिस्थितियों में उन्होंने ऐसी घोषणा की।

विजयन ने आज सुबह कन्नूर में मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राज्य के लोगों के लिए टीका मुफ्त में उपलब्ध कराने की घोषणा कर किसी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया।

कांग्रेस नीत विपक्षी यूडीएफ और भाजपा ने विजयन की घोषणा के खिलाफ रविवार को राज्य चुनाव आयोग से शिकायत की और कहा कि इससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: State Election Commission seeks response from Chief Minister on announcement of giving free vaccine to Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे