खड़े ट्रक में आग लगी, चार बच्चों की जलकर मौत

By भाषा | Updated: May 9, 2021 18:18 IST2021-05-09T18:18:12+5:302021-05-09T18:18:12+5:30

Standing truck caught fire, four children burnt to death | खड़े ट्रक में आग लगी, चार बच्चों की जलकर मौत

खड़े ट्रक में आग लगी, चार बच्चों की जलकर मौत

जयपुर, नौ मई राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को एक खड़े ट्रक में आग लगने से उसमें खेल रहे चार बच्चों की जलकर मौत हो गई।

थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने रविवार को बताया कि चौमा गांव में एक खड़े ट्रक के भीतर चार बच्चे खेल रहे थे। ट्रक में संभवत: शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी जिसमें चारों बच्चे बुरी तरह झुलस गये थे। तीन बच्चों की मौत शनिवार रात उपचार के दौरान हो गई थी जबकि एक ने रविवार सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान अमान (8), शाहरूख (8), अज्जी (5), फैजान (6) के में की गई है। परिजनों के आग्रह पर चारों के शव बिना पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिये गये। फिलहाल इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Standing truck caught fire, four children burnt to death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे