शिक्षा के माध्यम से ही जीवन स्तर में सुधार हो सकता है - मनीष सिसौदिया

By भाषा | Updated: January 24, 2021 22:29 IST2021-01-24T22:29:48+5:302021-01-24T22:29:48+5:30

Standard of living can be improved only through education - Manish Sisodia | शिक्षा के माध्यम से ही जीवन स्तर में सुधार हो सकता है - मनीष सिसौदिया

शिक्षा के माध्यम से ही जीवन स्तर में सुधार हो सकता है - मनीष सिसौदिया

हापुड़, 24 जनवरी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही कोई भी व्यक्ति परिवार, अपने पारिवारिक जीवन तथा जीवन स्तर में सुधार कर सकता है।

सिसौदिया ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का नारा है कि यदि हमें पुल व स्कूल बनाना हो तो हम स्कूल बनाना पसंद करेंगे क्योंकि स्कूल में पढे़ बच्चे पुल तो खुद ही बना लेंगे इसलिये दिल्ली सरकार कुल बजट का शिक्षा पर 25 प्रतिशत व स्वास्थ्य पर 20 प्रतिशत वार्षिक प्रावधान करती है।

उपमुख्यमंत्री यहां एसएसवी पीजी कॉलेज में स्वर्गीय मधुसूदन दयाल सम्पादक अमृत महोत्सव समिति द्वारा आयोजित उनकी 18वीं पुण्यतिथि पर आयोजित तथा उनके जीवन पर लिखित पुस्तक के विमोचन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने बडा स्वप्न देखने की प्रेरणा देते हुए कहा, ‘‘आज हम उम्मीद करते हैे कि यदि हमारी स्थिति ठीक हुयी तो हम अपने बच्चे को इग्लैण्ड, अमेरिका पढ़ने भेजेंगे जबकि स्वप्न देखना चाहिए कि हमारे देश में परिस्थितियां इस प्रकार बने कि विदेशी बच्चे भारत में पढने का स्वप्न देखें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Standard of living can be improved only through education - Manish Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे