पश्चिम बंगाल के हावड़ा में दक्षिण पूर्व रेलवे के संतरागाछी जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज पर मंगलवार शाम को भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं दो युवक की मौत की सूचना भी सामने आ रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जिस समय यह भगदड़ मची उस समय फुट ओवर ब्रिज पर भारी संख्या में लोगों की आवाजाही हो रही थी। घटना का समय शाम छह बजे बताया जा रहा है। इस घटना में 14 लोग घायल हो गए हैं और दो की मौत होने के सूचना सामने आई है।
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख और घायलों के लिए एक लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। इसके साथ ही उभोने हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा 'अनदेखी और समन्वय की कमी की वजह से यह दुर्घटना हुई है।