स्टालिन ने प्रधानमंत्री मोदी से कोविड टीके की एक करोड़ खुराक देने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: July 16, 2021 16:56 IST2021-07-16T16:56:55+5:302021-07-16T16:56:55+5:30

Stalin urges PM Modi to give one crore doses of Kovid vaccine | स्टालिन ने प्रधानमंत्री मोदी से कोविड टीके की एक करोड़ खुराक देने का आग्रह किया

स्टालिन ने प्रधानमंत्री मोदी से कोविड टीके की एक करोड़ खुराक देने का आग्रह किया

चेन्नई, 16 जुलाई तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शुक्रवार को कहा कि तुलनात्मक रूप से राज्य को कोविड-19 टीके की कम खुराकों का आवंटन किया गया है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि केन्द्र को एक विशेष मामले के रूप में एक करोड़ खुराक प्रदान की जानी चाहिए।

स्टालिन ने मोदी से अनुरोध किया कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने से संबंधित सभी सामान को माल और सेवा कर (जीएसटी) से मुक्त किया जाना चाहिए और केंद्र को नीट जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा आयोजित करने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि इससे वायरस फैलने की आशंका है।

मुख्यमंत्रियों के साथ मोदी की डिजिटल बैठक में भाग लेते हुए, स्टालिन ने कहा कि उनकी सरकार ने ‘‘टीकों की बर्बादी को पूरी तरह से रोका है’’ और टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा की है। स्टालिन ने कहा कि इस तरह की जागरूकता को देखते हुए तमिलनाडु में टीकों की मांग काफी बढ़ गई है।

उन्होंने मोदी से कहा, ‘’ अन्य राज्यों की तुलना में, हमारे राज्य के लिए आवंटन बहुत कम है। इस कठिन स्थिति को संभालने के लिए, मैंने टीके की एक करोड़ खुराक के विशेष आवंटन का अनुरोध किया है। मुझे इस महत्वपूर्ण मुद्दे में आपके समर्थन की उम्मीद है।’’

स्टालिन ने 13 जुलाई को कहा था कि आठ जुलाई, 2021 तक, तमिलनाडु को 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए केंद्र से टीके की केवल 29,18,110 खुराक मिली और 45 वर्ष से ऊपर की श्रेणी के लिए 1,30,08,440 खुराक मिली है। स्टालिन ने मोदी को एक पत्र में कहा था कि आवंटन बहुत अपर्याप्त था और तमिलनाडु को अपनी आबादी के अनुपात में टीके नहीं मिले।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कहा जाता है कि तीसरी लहर आएगी और हम इससे निपटने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं और केंद्र सरकार को ऐसी स्थिति से निपटने के लिए राज्यों को और मदद देनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि तमिलनाडु सरकार महामारी से निपटने के लिए सभी कदम उठाएगी और हम महामारी से उबरने के लिए आपके (केंद्र) और अन्य सभी राज्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे।’’

मोदी ने कोविड-19 स्थिति पर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र और केरल के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stalin urges PM Modi to give one crore doses of Kovid vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे