स्टालिन, हासन ने सेतुमाधवन के निधन पर शोक व्यक्त किया
By भाषा | Updated: December 24, 2021 20:20 IST2021-12-24T20:20:16+5:302021-12-24T20:20:16+5:30

स्टालिन, हासन ने सेतुमाधवन के निधन पर शोक व्यक्त किया
चेन्नई, 24 दिसंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और अभिनेता एवं नेता कमल हासन ने महान फिल्मकार के. एस. सेतुमाधवन के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया।
स्टालिन ने जारी एक बयान में निर्देशक के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार और फिल्म उद्योग के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
सेतुमाधवन द्वारा मलयालम सिनेमा उद्योग में बाल कलाकार के रूप में पेश किए गए हासन ने कहा कि सेतुमाधवन ने ऐसी फिल्में बनायी जो उत्कृष्ट थीं। मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) अध्यक्ष हासन ने एक ट्वीट में कहा कि सेतुमाधवन उन लोगों में से एक थे जिन्होंने मलयालम सिनेमा की गुणवत्ता तय की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।