स्टालिन ने हैरिस को तमिल में बधाई दी, तमिलनाडु से उनके संबंधों को याद किया

By भाषा | Published: November 9, 2020 09:02 PM2020-11-09T21:02:08+5:302020-11-09T21:02:08+5:30

Stalin congratulated Harris in Tamil, recalling his ties to Tamil Nadu | स्टालिन ने हैरिस को तमिल में बधाई दी, तमिलनाडु से उनके संबंधों को याद किया

स्टालिन ने हैरिस को तमिल में बधाई दी, तमिलनाडु से उनके संबंधों को याद किया

चेन्नई, नौ नवंबर डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने सोमवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुईं कमला हैरिस को तमिल में बधाई दी और तमिलनाडु से उनके संबंधों को याद किया। साथ ही इस बात पर भरोसा जताया कि वह अपने कार्यकाल के दौरान अमेरिका की ख्याति को और बढ़ाएंगी।

''वड़क्कम'' के साथ शुभकामना देते हुए स्टालिन ने कहा कि यह तमिलनाडु के लोगों के लिए गर्व की बात है कि अमेरिका की पहली उप राष्ट्रपति का संबंध इस राज्य से है क्योंकि उनकी माता तमिलनाडु की रहने वाली थीं।

स्टालिन ने कहा कि उन्होंने तमिल में लिखना पसंद किया क्योंकि हैरिस को इससे अधिक खुशी मिलेगी जोकि उनकी माता श्यामला गोपालन हैरिस की मातृभाषा है।

उन्होंने एक पत्र में कहा कि हैरिस की जीत द्रविड़ आंदोलन को मजबूत भरोसा प्रदान करेगा जोकि एक समतावादी समाज और लैंगिक समानता में विश्वास करता है। इस पत्र को स्टालिन के फेसबुक पेज पर साझा किया गया।

डीएमके अध्यक्ष ने हैरिस की तमिलनाडु यात्रा की आशा जताते हुए कहा कि हैरिस का कार्यकाल विश्व में तमिल विरासत को भी गौरव प्रदान करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stalin congratulated Harris in Tamil, recalling his ties to Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे