गलन भरी ठंड से ठिठुरा उप्र, दो दिन बाद राहत के आसार

By भाषा | Published: January 14, 2021 07:32 PM2021-01-14T19:32:48+5:302021-01-14T19:32:48+5:30

Stagnant Uttar Pradesh due to melting cold, two days later relief | गलन भरी ठंड से ठिठुरा उप्र, दो दिन बाद राहत के आसार

गलन भरी ठंड से ठिठुरा उप्र, दो दिन बाद राहत के आसार

लखनऊ, 14 जनवरी बर्फीली हवा के साथ फिजा में घुली गलन से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके बृहस्पतिवार को जबरदस्त ठिठुरन भरी सर्दी की चपेट में रहे।

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाके सुबह घने कोहरे की आगोश में रहे और गलन की वजह से चुभन भरी सर्दी महसूस की गई। हालांकि दिन चढ़ने के साथ हल्की धूप निकली, मगर ठिठुरन भरी सर्दी से कोई राहत नहीं मिली।

आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जे पी गुप्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अभी मौसम के ऐसे तल्ख मिजाज एक-दो दिन और बने रह सकते हैं। इस दौरान गलन और ठिठुरन भरी सर्दी बरकरार रहेगी। हालांकि उसके बाद तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होगी। इससे सर्दी से मामूली राहत मिल सकती है।

मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ इलाके जबर्दस्त शीतलहर की चपेट में रहे। इस दौरान राज्य के कुछ इलाकों में सुबह और रात में घना कोहरा भी छाया रहा।

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या तथा आगरा मंडलों में दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई। वहीं लखनऊ, बरेली, आगरा, मेरठ तथा वाराणसी मंडलों में भी यह सामान्य से कम रहा।

इसके अलावा मेरठ, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, बरेली, आगरा तथा झांसी मंडलों में रात का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया।

पिछले 24 घंटे के दौरान चुर्क राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ इलाकों में जबरदस्त शीतलहर चलने की संभावना है। कुछ स्थानों पर घना कोहरा भी गिर सकता है। इस अवधि में राज्य में मौसम आमतौर पर सूखा रहने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stagnant Uttar Pradesh due to melting cold, two days later relief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे