SSC ने 12वीं पास के लिए निकाली बंपर भर्तियां, 7 मार्च आवेदन की आखिरी तारीख, जानिए पूरी डिटेल

By विनीत कुमार | Published: February 20, 2022 12:33 PM2022-02-20T12:33:23+5:302022-02-20T13:08:56+5:30

भारत सरकार के कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 12वीं पास के लिए भर्तियां निकाली है। इसके तहत कई पदों पर भर्तिया की जानी है। आवेदन की आखिरी तारीख 7 मार्च होगी।

SSC released bumper recruitment notificatin for 12th pass, March 7 last date of application, full details | SSC ने 12वीं पास के लिए निकाली बंपर भर्तियां, 7 मार्च आवेदन की आखिरी तारीख, जानिए पूरी डिटेल

SSC ने 12वीं पास के लिए निकाली बंपर भर्तियां (फाइल फोटो)

Highlightsकर्मचारी चयन आयोग ने निकाली संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (10+2) के लिए भर्तियां।करीब 5 हजार पदों पर भर्ती की संभावना, 18 से 27 साल के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन।आवेदन की प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू हो चुकी है और 7 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (10+2) के लिए बंपर भर्तियां निकाली है। इसके तहत करीब 5 हजार पदों पर  भर्तियां की जाएगी। भर्तियों की संख्या अभी अनुमानित है। राज्यों से खाली पदों का डाटा मिलने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्तियों की संख्या अपडेट की जाएगी। 

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों/ कार्यालयों में लोअर डिवीजनल क्लर्क (LDC)/ जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), डाक सहायक (PA)/ सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA), और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) की पोस्ट पर नौकरियां दी जाएंगी। इसके लिए 18 से 27 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

SSC भर्ती: 7 तारीख आवेदन की आखिरी तारीख

इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू हो चुकी है और 7 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन के लिए शुल्क भरने की आखिरी तारीख 8 मार्च (रात 11 बज तक) रखी गई है। वहीं, चालान के जरिए पेमेंट 10 मार्च तक किया जा सकता है।

वहीं, आवेदन फॉर्म में गलती को सुधार के लिए विंडो ऑनलाइन करेक्शन चार्ज जमा कराने की आखिरी तारीख 11 से 15 मार्च की रात 11 बजे तक रहेगी। आवेदन फीस 100 रुपये है। विस्तृत जानकारी इस लिंक पर भी देखी जा सकती है।

नोटिफिकेशन के अनुसार एससी-एसटी, ओबीसी दिव्यांगों के लिए आरक्षण लागू रहेगा। आर्थिक रूम से कमजोर उम्मीदवार (EWS), एक्स सर्विसमैन (ईएसएम) के लिए भी सरकारी आदेश के तहत आरक्षण की सुविधा मिलेगी।

SSC CHSL भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया 

इसके तहत आवेदकों को तीन चरणों में परीक्षा देनी होगी। इसमें टियर-1 में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। वहीं, टियर 2 में वर्णनात्मक पेपर होगा। टियर 3 में टाइपिंग टेस्ट/स्किल टेस्ट का परीक्षण किया जाएगा। नोटिफिकेश के अनुसार टियर-1 की परीक्षा मई में प्रस्तावित है। तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है। वहीं टियर-2 की परीक्षा को लेकर बाद में सूचना जारी की जाएगी।

Web Title: SSC released bumper recruitment notificatin for 12th pass, March 7 last date of application, full details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे