SSC पेपर लीक मामलाः प्रदर्शनकारी छात्रों को छठवें दिन मिला अन्ना हजारे का साथ

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 4, 2018 11:53 IST2018-03-04T10:47:56+5:302018-03-04T11:53:19+5:30

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी एसएससी के प्रदर्शनकारी छात्रों का समर्थन किया है। उन्होंने छात्रों की समस्या और मांगो को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है।

SSC Paper leak case: Anna Hazare meets and support protestors | SSC पेपर लीक मामलाः प्रदर्शनकारी छात्रों को छठवें दिन मिला अन्ना हजारे का साथ

SSC पेपर लीक मामलाः प्रदर्शनकारी छात्रों को छठवें दिन मिला अन्ना हजारे का साथ

एसएससी परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का रविवार सुबह अन्ना हजारे का साथ मिला। सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एसएससी बिल्डिंग के बाहर छात्रों के प्रदर्शन का आज छठवां दिन है। यहां बड़ी संख्या में छात्र एसएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी के सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उनकी संख्या कम करने के लिए उन्हें मौखिक आश्वासन दिया गया लेकिन जब तक उन्हें पूर्ण रूप से आश्वस्त नहीं किया जाएगा तब तक वो प्रदर्शन जारी रखेंगे।

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी एसएससी के प्रदर्शनकारी छात्रों का समर्थन किया है। उन्होंने छात्रों की समस्या और मांगो को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है। शनिवार को बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर छात्रों से मुलाकात की। इसके अलावा कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी पहुंचे। स्वराज पार्टी के योगेंद्र यादव भी पूरी तरह से छात्रों के समर्थन में हैं। मशहूर कवि कुमार विश्वास ने मीडिया से अपील की है कि श्रीदेवी के मुद्दे से मुक्ति मिल गई हो तो एसएससी के छात्रों के दर्द की भी सुध ले लो।

हालांकि एसएससी ने छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए बयान जारी किया था कि 21 फरवरी की परीक्षा के पेपर लीक के आरोपों की सीबीआई जांच कराई जाएगी। हालाकि कुछ छात्रों का कहना है कि यह प्रदर्शन को कमजोर करने के लिए किया गया है। जब तक जांच के लिखित आदेश जारी नहीं हो जाते वो प्रदर्शन जारी रखेंगे।

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से फरवरी में आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेविल एग्जाम टियर टू में 1,89,843 प्रतियोगी शामिल हुए। देश में अलग-अलग केंद्रों पर 17 से 22 फरवरी के बीच ऑनलाइन भर्ती परीक्षा हुई थी। छात्रों ने आरोप लगाया कि इस परीक्षा का पेपल लीक कर दिया गया है। क्योंकि ऑनलाइन परीक्षा देने के बाद जब छात्र बाहर आए तो पता चला कि इसका पर्चा तो सोशल मीडिया पर पहले से मौजूद है।

English summary :
SSC Exam Scam: Aspirants protests against Staff Selection Commission Mass cheating. Students continue their protests against mass cheating in SSC Exam. The candidates are constantly protesting in Delhi on charges of rigging the examinations conducted by SSC. Thousands of candidates remained outside the SSC office in Delhi. According to reports, this protest of students has now got the support of Anna Hazare. Anna Hazare has urged the government to solve this matter quickly with the students.


Web Title: SSC Paper leak case: Anna Hazare meets and support protestors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे