लाइव न्यूज़ :

श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग को यातायात के लिए खोला गया

By भाषा | Updated: January 10, 2021 12:13 IST

Open in App

श्रीनगर, 10 जनवरी कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी की वजह से करीब एक हफ्ते से बंद श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को रविवार को यातायात के लिए खोल दिया गया । हालांकि, श्रीनगर और घाटी के कुछ इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि 260 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग कश्मीर को पूरे देश से साल भर जोड़े रखने का एक मात्र मार्ग है जिसे रविवार की सुबह यातायात के लिए खोल दिया गया।

उन्होंने बताया, हालांकि, जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने वाले यातायात को ही फिलहाल इस राजमार्ग से गुजरने की अनुमति दी गई है।

उल्लेखनीय है कि भारी बर्फबारी की वजह से सड़क पर बर्फ जमा होने और भूस्खलन की वजह से तीन जनवरी को इस रास्ते को बंद कर दिया गया था।

राजमार्ग बंद होने की वजह से कई वाहन पांच दिनों तक फंसे रहे। राजमार्ग को शुक्रवार को साफ किया गया था लेकिन शनिवार को केवल फंसे हुए वाहनों को निकलने की अनुमति दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार आने से सड़क की स्थिति भी बेहतर हुई जिसकी वजह से आज सुबह नए सिरे से वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी गई।

उन्होंने बताया कि घाटी को जम्मू से जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग मुगल रोड जो शोपियां-राजौरी से गुजरता है , वह भी इलाके में भारी बर्फबारी की वजह से यातायात के लिए बंद हैं।

उन्होंने बताया कि श्रीनगर सहित घाटी के कई इलाकों में रविवार सुबह भी बर्फबारी हुई जिसकी वजह से हवाई अड्डे पर उड़ाने प्रभावित हुईं।

अधिकारियों ने बताया कि सप्ताह के शुरुआत में भारी बर्फबारी और शनिवार को हल्का हिमपात होने के बाद रविवार सुबह भी श्रीनगर और घाटी के कुछ इलाकों में बर्फ गिरी।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक एक इंच तक बर्फ गिर चुकी थी।

उन्होंने बताया कि कुछ अन्य इलाकों में, खासतौर पर दक्षिण कश्मीर में सुबह बर्फबारी हुई लेकिन कुछ देर बाद हिमपात बंद हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ताजा बर्फबारी की सूचना नहीं है।

मौसम विभाग के कार्यालय ने जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में शनिवार को हल्की बारिश या बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया था लेकिन रविवार के लिए ऐसा कोई पूर्वानुमान नहीं है।

मौसम विभाग ने रविवार दोपहर के बाद मौसम में सुधार आने की उम्मीद जताई है।

मौसम कार्यालय ने बताया कि 14 जनवरी तक अब भारी बर्फबारी की संभावना नहीं है और मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में बर्फबारी और कम दृश्यता की वजह से श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुबह उड़ानों में देरी हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतक्या होता है मास्क्ड आधार कार्ड? जानें क्या है इसका फायदा और डाउनलोड करने का तरीका

भारतFIH Men's Junior World Cup: जर्मनी ने गोल्ड पर किया कब्जा, स्पेन के पास रजत और भारत ने जीता कांस्य

भारतगोवा अग्निकांड: गौरव और सौरभ लूथरा का पासपोर्ट रद्द करने पर विचार कर रहा विदेश मंत्रालय, गोवा सरकार ने पत्र दिया?

क्रिकेटसच कहूं तो अगर रोहित भैया डांट नहीं रहे तो लगता कुछ गड़बड़ है, क्या हुआ, डांट क्यों नहीं रहे?,  यशस्वी जायसवाल ने कहा-मेरी किसी बात से बुरा तो नहीं लगा?

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारत अधिक खबरें

भारतइजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन?, गाजा शांति योजना पर बातचीत

भारतमुख्यमंत्री माजी लाडकी बहीण योजनाः 8000 सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला?, अदिति तटकरे ने कहा- 12,000 से 14,000 महिलाओं ने पति खातों का किया इस्तेमाल

भारतक्या अधिकारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ को प्राथमिकी में नामजद न करके बचाने की कोशिश कर रहे हैं?, मुंबई उच्च न्यायालय ने पुणे विवादास्पद भूमि सौदे पर पूछे सवाल?

भारतVIDEO: संसद में अमित शाह और राहुल गांधी की भिड़ंत, देखें वीडियो

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!